Site icon SHABD SANCHI

Rajasthan में बारिश बनी आफत, इन 22 जिलों में भारी बारिश का ALERT!

rajasthan weather forecast in hindi

rajasthan weather forecast in hindi

Rajasthan Heavy Rainfall Alert, Rajasthan Mei Bhari Barish Ka Alert: मौसम का यू-टर्न बना हुआ है और इसका असर राजस्थान में भी देखा गया है। 7 दिन बाद एक्टिंव हुए तेज मानसून के चलते बारिश आफत भी बनकर सामने आई हैं।

कई क्षेत्रों में जल-भराव होने से आवागमन प्रभावित हुआ तो बारिश से नुकसानी की भी जानकारी आ रही है। जयपुर, टोंक, सीकर, दौसा, अलवर समेत पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश हुई।

जयपुर-सीकर सहित कई शहरों में सड़कों पर 4 फीट तक पानी भर गया। सीकर में एम्बुलेंस सहित कई गाड़ियां जल भराव वाले पानी में फस गईं।

22 जिलों में तेज बारिश एवं 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो के लिए बारिश को लेकर जो अलर्ट जारी किया है उसके तहत 22 जिलों में तेज बारिश एवं 4 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: 3.5 करोड़ युवाओं के लिए नौकरी और आर्थिक सहायता की नई पहल

उद्रयपुर, चित्तौगढ़, उद्रयपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, बूंदी, कोटा, बांसवाड़ा, झालावाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, सवाई, माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, सीकरी, अजमेर समेत कई जिलों में बारिश का येलों अलर्ट जारी किया गया है।

इस तरह की बनी आफत

राजस्थान के धौलपुर के रास्ते में पानी भर जाने से बीमार बुजुर्ग महिला को चारपाई पर हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा। डीग जिले में बारिश के बीच एक मकान भरभरा कर गिर गया।

बारिश बादल से तापमान पर भी असर पड़ा है और कई शहरों में पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक निचे आ गया है। इससे लोगो को उमश भरी गर्मी से राहत मिली है।

जिस तरह से मौसम का मिजाज बना हुआ है उससे आगामी तीन दिनों तक लोगो का बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

Exit mobile version