Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम अपना मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को उत्तराखंड के लिए बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को इस बर्फबारी से दिक्कतों का सामना करना पड़ने वाला है। वहीं दूसरी तरफ नए साल पर पहाड़ों पर पहुंचने वाले पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं।
आज और कल ऊंचे टीलों पर बर्फबारी होगी। Uttarakhand Weather
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर भारी बर्फबारी हो रही है। इससे मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी होगी, जिसमें चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिले शामिल हैं। वहीं मौसम विभाग ने निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
उत्तराखंड और हिमाचल में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट। Uttarakhand Weather
बारिश और बर्फबारी के साथ ही मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर और कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 11 और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, प्रमुख पर्यटन स्थल धर्मशाला का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 10 और 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Weather
मनाली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस और -7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के मुख्य मार्गों के साथ-साथ तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश, बर्फबारी और शीतलहर चलने की संभावना है।
आज और कल के बाद मौसम साफ होने की संभावना
इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक उत्तराखंड में कोई अलर्ट नहीं है। 29, 30 और 31 दिसंबर को उत्तराखंड में मौसम साफ रहने की संभावना है। इन दिनों न तो बारिश और न ही बर्फबारी की उम्मीद है। उत्तराखंड और हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम तेजी से बदल रहा है।