MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे से कई जिलों में भारी बारिश जारी है. छिंदवाड़ा समेत 18 जिलों में मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है.
MP WEATHER : मध्यप्रदेश मे इन दिनों मौसम खुशनुमा है. लगातार बारिश का दौर जारी है. दरसल साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. आगे आने वाले समय में यह बरसात और बाद सकती है.
इधर छिंदवाड़ा , शिवपुरी समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
इन जिलों में होंगी भारी बारिश
श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, खंडवा,निवाड़ी, सागर, टीकमगढ़, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, अनूपपुर और अशोकनगर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिजली गिरने से मजदूर की मौत
उज्जैन में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इस बीच इंदौर रोड पर नीमच से आए मजदूर अथर्व कॉलोनी की छत पर नहा रहे थे. उस वक्त अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर जोहेद की मौत हो गई. लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.
लोंगो को मिली राहत
समूचे मध्य प्रदेश में रुक रुक कर बारिश हो रही है इसलिए मौसम खुशनुमा हो गया है. आपको बता दे कि मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने की संभावना जताई है.