पमरे। रेलवे प्रशासन 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की तैयारी कर रहा है। जिससे आगामी त्यौहारों में यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर आराम से पूरा हो सकें और उन्हे भीड़ तथा सीट की समस्या का सामना न करना पड़े। उसी के तहत पश्चिम मध्य रेलवे 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है और ये ट्रेने 80 फेरे लगाएगी। यह ट्रेनें रानी कमलापति, जबलपुर व सोगरिया से दानापुर, रानी कमलापति से रीवा और रीवा से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच संचालित होगी। सभी स्पेशल ट्रेनें 21 सितंबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी।
ये ट्रेने लगाएगी फेरे
रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल ट्रेन (11-11 फेरे)
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन (12-12 फेरे)
सोगरिया-दानापुर-सोगरिया पूजा स्पेशल ट्रेन (06-06 फेरे)
रीवा-रानी कमलापति-रीवा पूजा स्पेशल ट्रेन (06-06 फेरे)
रेलवे न्यूज, पश्चिम मध्य रेलवे, रीवा रेलवे स्टेशन, पूजा स्पेशल ट्रेन, त्यौहार स्पेशल ट्रेन, पमरे
रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा पूजा स्पेशल ट्रेन (05-05 फेरे)