Railway’s gift for Ganpati festival: जबलपुर। गणपति महोत्सव के पावन अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने कोटा-मथुरा-कोटा के बीच श्री गणेश मेला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 02081/02082) चलाने का ऐलान किया है। यह विशेष ट्रेन 26 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक कुल 3-3 फेरे करेगी, जिससे श्रद्धालुओं को गणेश उत्सव के लिए मथुरा और कोटा के बीच यात्रा में आसानी होगी।
इसे भी पढ़ें : रीवा को नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात, कॉलेज चौराहे से ढेकहा तिराहे तक 150 करोड़ के फ्लाईओवर को मंजूरी
ट्रेन का समय और ठहराव
- गाड़ी संख्या 02081 (कोटा-मथुरा): यह ट्रेन कोटा से सुबह 8:45 बजे प्रस्थान करेगी और इंद्रगढ़ (9:38 बजे), सवाई माधोपुर (10:08 बजे), गंगापुर सिटी (10:58 बजे), श्री महावीर जी (11:23 बजे), हिंडौन (11:35 बजे), बयाना (12:05 बजे), और भरतपुर (12:43 बजे) पर रुकते हुए दोपहर 2:10 बजे मथुरा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02082 (मथुरा-कोटा): यह ट्रेन मथुरा से शाम 4:15 बजे प्रस्थान करेगी और भरतपुर (4:43 बजे), बयाना (5:13 बजे), हिंडौन (5:38 बजे), श्री महावीर जी (5:50 बजे), गंगापुर सिटी (6:30 बजे), सवाई माधोपुर (7:13 बजे), और इंद्रगढ़ (7:42 बजे) पर रुकते हुए रात 9:10 बजे कोटा पहुंचेगी।
कोच संरचना
इस सुपरफास्ट ट्रेन में 7 शयनयान श्रेणी सहित कुल 9 डिब्बे होंगे, जो यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेन के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें। यह पहल गणपति महोत्सव के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम है, जो श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा का अवसर प्रदान करेगा।