Site icon SHABD SANCHI

Bihar News: रेल ने दिया बिहार को सौगात “नमो भारत”

By Google

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ट्विटर पर इस ट्रेन का एक वीडियो साझा किया और स्क्रीन सहित इसकी खासियतें भी दिखाईं।

बिहार को मिली वनडे मेट्रो की सौगात

भारतीय रेलवे ने बिहार को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब बिहार के यात्री *वनडे मेट्रो* से यात्रा कर सकेंगे। यह बिहार की पहली इंटरसिटी ट्रेन होगी जिसमें मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। ट्रेन के दरवाजे ऑटोमेटिक हैं, सीट के ऊपर सामान रखने की जगह दी गई है, और इसमें मेट्रो जैसी कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं।

ट्रेन की शुरुआत और प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

रविवार को इस ट्रेन की रैक दानापुर मंडल के राजेंद्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स रेलवे यार्ड में पहुंच गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

यात्रियों के लिए लाभकारी रूट

यह ट्रेन पटना से मोकामा, दरभंगा, मधुबनी और जयनगर तक चलेगी। इस रूट से यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिल सकती है, क्योंकि यह ट्रेन बाकी ट्रेनों की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक है। 

उन्नत सुविधाएं और यात्रियों की क्षमता

सरिता नाम की इस ट्रेन में करीब 1000 सीटें हैं और 2000 से ज्यादा लोग खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

लंबे समय से थी मांग

नमो भारत जैसी ट्रेन चलने की मांग बिहार में बहुत लंबे समय से चल रही थी। यह ट्रेन पटना से उतरी बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत लाभदायक होगी। यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ यात्री का समय और पैसा भी बचाएगी।

Exit mobile version