Site icon SHABD SANCHI

Railway Unique Train: भारत की Mini Train सुहाने रास्तों से गुजरती है, महज 3 डिब्बे की है यह ट्रेन!

Indian railway news Unique Train: आज बात करेंगे ऐसी ट्रेन की जो बेहतरीन रास्तों से गुजरती है साथ ही सबसे खास बात इसकी यह है, की इसमें महज 3 ही डिब्बे हैं. गौरतलब है कि, भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, भारतीय रेल के माध्यम से हर दिन लाखों लोग इधर से उधर की यात्रा करते हैं. जी हां लंबी दूरी हो या छोटी दूरी, आज हर रूट के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलाता है, जो रेलवे की सबसे छोटी ट्रेन है, इस ट्रेन में सिर्फ तीन डिब्बे है. चलिए बताते हैं इस अनोखी ट्रेन के बारे में…

मात्र 9 किमी की दूरी तय करती है यह ट्रेन

यह ट्रेन DEMU ट्रेन है जो अपनी सादगी और छोटे रूट के लिए जानी जाती है. गौरतलब है कि इस छोटी ट्रेन की यात्रा महज 9 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसे पूरा करने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है. इस 9 किमी की दूरी बेहतरीन है और एक अच्छा अनुभव कराती है.

किस रूट में चलती यह ट्रेन

आपको बता दें कि यह अनोखी ट्रेन केरल राज्य में Cochin harbour terminus (कोचीन हार्बर टर्मिनस) से शुरू होकर Ernakulam Junction तक जाती है. रास्ते में यह सिर्फ एक स्टेशन पर रुकती है. इस ट्रेन का रूट समुद्र के किनारे से होकर गुजरता है, जो यात्रियों को खूबसूरत नजारे भी दिखाता है. ऐसे में लोगों को यह ट्रेन अपनी 9 किमी की दूरी में सैर कराते हुए लेकर जाती है.

कब चलती है क्या है Shedule

अब अहम बात यह है कि आखिर यह Mini Train कब चलती है तो आपको बताएं यह ट्रेन दिन में दो बार चलती है एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. यह शेड्यूल उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो रोजाना इस छोटे रूट पर यात्रा करते हैं. हालांकि इस ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या काफी कम रहती है. 3 कोचों वाली इस ट्रेन में करीब 300 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. हर कोच में आरामदायक सीटें लगी हुई हैं, जिससे सफर बेहतर हो जाता है.

रोजाना 30 टिकट ही बिकते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोजाना इस ट्रेन के औसतन 30 से भी कम टिकट बिकते हैं. ऐसे में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे विभाग इस ट्रेन को बंद भी कर सकता है. हालांकि यह ट्रेन अपनी छोटी लंबाई और अनोखे रूट की वजह से आज भी चर्चा में है. ऐसे में बंद करना इतना आसान नहीं है क्योंकि इस ट्रेन की चर्चा इसके खासियत की वजह से है.

मनोरम रास्तों से गुजरती है यह ट्रेन

Cochin harbour terminus (कोचीन हार्बर टर्मिनस) से शुरू होकर Ernakulam Junction तक का सफर प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है. इस ट्रेन की खिड़कियों से समुद्र के किनारे, हरियाली और खूबसूरत दृश्य दिखाई देते हैं, जो इस छोटी यात्रा को भी यादगार बना देते हैं. ऐसे में सैलानियों की यह ट्रेन में यात्रा करना एक चाहत होती है. साथ ही यह ट्रेन सालों से कोचीन और एर्नाकुलम के बीच लोगों को जोड़ती आ रही है. छोटे रूट के बावजूद इसका ऐतिहासिक और स्थानीय महत्व काफी गहरा है. यह ट्रेन खासतौर पर उन यात्रियों के लिए उपयोगी रही है जिन्हें रोजमर्रा के सफर के लिए आसान साधन चाहिए था. लेकिन इस ट्रेन में यात्रा करने की चाहत सैलानियों की भी होती है जो इन जगहों के आसपास घूमने के लिए जाते हैं.

Exit mobile version