Indian Railway Tatkal Ticket Booking: तत्काल टिकट बुकिंग को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने नई OTP बेस्ड सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. पश्चिम रेलवे का ये कदम लाखों यात्रियों के लिए सीधे तौर पर असर डालेगा. पार्दर्शिता को मजबूत करने और तत्काल रिजर्वेशन के गलत इस्तेमाल को रोकने की कोशिश में वेस्टर्न रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एक नया OTP-बेस्ड ऑथेंटिकेशन प्रोसेस शुरू कर रहा है.
इस दिन लागू होगा ये नियम
Railway बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक, यह नया सिस्टम 1 दिसंबर 2025 को रात 00:00 बजे से लागू होगा. OTP वैलिडेशन की जरूरत सभी टिकटिंग प्लेटफॉर्म – कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटर, ऑथराइज्ड एजेंट, IRCTC वेबसाइट और IRCTC मोबाइल एप्लिकेशन पर लागू होगी.
OTP जरूरी
Tatkal Ticket के लिए OTP कन्फर्मेशन जरूरी है. बदले हुए प्रोसेस के अंतर्गत तत्काल टिकट तभी जारी किए जाएंगे जब यात्री सिस्टम से मिले वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को वेरिफाई करेंगे. OTP बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा और टिकट सफल ऑथेंटिकेशन के बाद ही कन्फर्म होगा.
किस ट्रेन से होगी इसकी शुरुआत
इसका मतलब यह है कि अब बिना OTP के तत्काल टिकट बुक करना संभव नहीं होगा. यह नियम 1 दिसंबर 2025 से लागू होगा और इसकी शुरुआत मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12009/12010) से की जाएगी.
यात्रियों को होगा फ़ायदा
Railway Board द्वारा जारी नए निर्देशों के मुताबिक अब तत्काल टिकट केवल तभी प्राप्त किया जा सकेगा, जब यात्री के मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP (वन टाइम पासवर्ड) सफलतापूर्वक वेरिफ़ाई हो जाए. गौरतलब है कि, इसका फ़ायदा यात्रियों को होगा जी हां क्योंकि अब टिकट बुकिंग सिस्टम अधिक सुरक्षित और पारदर्शी हो जायेगा.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
