Indian Railway News: इंडियन रेलवे टिकट चैकिंग स्टॉफ ने इतिहास रचते हुए एक दिन में सर्वाधिक जुर्माना किया है और रिकार्ड राजस्व अर्जित कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. जी हां DRM संजीव कुमार के नेतृत्व में किए गए योजनाबद्ध प्रयासों और टीम वर्क के परिणाम स्वरूप टिकट चैकिंग के माध्यम से 3348 यात्रियों को 25.06 लाख का जुर्माना किया गया.
3348 यात्रियों पर लगा जुर्माना
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जालंधर सिटी, कैंट, सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान 1 दिन में कुल 3,348 यात्रियों को बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया. इन यात्रियों से जुर्माने एवं शुल्क के रूप में 25.06 लाख की राशि वसूली गई. इससे पहले, वर्ष 2022 में मंडल ने एक दिन में 24.5 लाख का टिकट चैकिंग राजस्व अर्जित कर अपना सर्वोच्च रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब पीछे छोड़ते हुए मंडल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मंडल DRM संजीव कुमार ने समस्त टिकट चैकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनके परिश्रम, अनुशासन, समन्वय और समर्पण का परिणाम है. उन्होंने कहा कि मंडल में टिकट चैकिंग अभियानों को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है, जिसमें अधिक भीड़ वाले मार्गों, प्रमुख ट्रेनों एवं स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाई गई है. इसके साथ ही यात्रियों को जागरूक करने हेतु नियमों के पालन का संदेश भी दिया जा रहा है. संजीव कुमार ने कहा कि बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा रेलवे की आय को प्रभावित करती है, साथ ही यह ईमानदार यात्रियों के अधिकारों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है. ऐसे में यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे नियमों का पालन करें और यात्रा से पहले वैध टिकट अवश्य लें.
11 जोड़ी फेस्टिवल विशेष ट्रेनों का संचालन
वहीं, रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि Chhath Puja पर नियमित निर्धारित ट्रेनों के अलावा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से आज फिरोजपुर मंडल से कुल 1.20 लाख यात्रियों ने अपने गंतव्यों के लिए यात्रा की. वहीं, मंडल द्वारा 11 जोड़ी नई त्यौहार स्पैशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जोकि जालंधर, लुधियाना, अमृतसर सहित विभिन्न स्टेशनों से संचालित होगी.
