Indian Railway SwaRail App लांच: Indian Railways ने नई सेवा शुरू की है, जिसके तहत आपको एक ही जगह में Train Ticket Booking, से लेकर Train Status, Food Order करने तक का सारा काम एक ही जगह हो जाएगा.
गौरतलब है कि, भारतीय रेलवे ने अपना नया एप SwaRail android users के लिए रोलआउट कर दिया है, यूजर्स अपनी यात्रा से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान आसानी से कर सकेंगे. इसे सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिम ने डेवलप किया है. इसके फायदे अनेक हैं आगे आपको बताएंगे.
Google PlayStore पर मौजूद
आपको बता दें यह एप भारतीय रेलवे की अलग-अलग डिजिटल सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट करता है, जिससे यात्रियों को अलग-अलग एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. स्वरेल गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉएड यूजर्स के लिए मौजूद है, अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड भी हो चुके हैं.
How to use SwaRail app (कैसे करें इस्तेमाल)
Step 1: App Install (ऐप इंस्टॉल करें)- मोबाइल में Google Play Store खोलें. “SwaRail” सर्च करें. एप को क्लिक करके इंस्टॉल करें.
Step 2: Login करें- अगर आप पहले से बीटा वर्जन यूज कर रहे हैं, तो एप खोलें और अपने IRCTC Rail Connect या UTS के यूजरनेम/पासवर्ड से लॉगिन करें.
Step 3: नया अकाउंट बनाएं (For new users)- “Register” पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड डालें फिर अकाउंट बनाएं.
Step 4: सिक्योर लॉगिन सेट करें, MPIN सेट करें या फिर फिंगरप्रिंट/फेस ID से लॉगिन का विकल्प चुनें. गेस्ट लॉगिन के लिए केवल मोबाइल नंबर और OTP से लॉगिन करें.
Step 5: R-Wallet की सेटिंग
पहली बार लॉगिन करने पर ऑटोमैटिक R-Wallet बन जाता है, यदि पहले से UTS R-Wallet है तो वह लिंक हो जाएगा.
Step 6: टिकट बुकिंग करें, होमपेज पर सेलेक्ट करें. अब आप उसमें से अपने मन की Reserved, Unreserved या फिर Platform Ticket book कर सकते हैं.
App की अन्य खासियतें
PNR Status चेक करना
Live Train Tracking
Food Order
Rail Madad से शिकायत दर्ज करना
Refund Request भेजना
Coach Position देखना
सबसे बड़ी बात इस app की यह है कि यह SwaRail app एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है, जिससे रेलवे की डिजिटल सेवाएं और आसान बनेंगी. अब आपको हर चीज के लिए अलग से ऐप इंस्टाल करने की जरूरत नहीं होगी.