Share Market News: 50 फीसदी से कम पर मिल रहे ये तगड़े Railway Stock, Portfolio में कर लो शामिल

Private Sector के Railway stocks Railtel Corporation of India Ltd, IRFC और RVNL अपने High level से एकदम नीचे आ चुके हैं, ये Share खूब मुनाफा देने वाले स्टॉक्स रहे हैं लेकिन अब इन Shares में कुछ तो High से 50 फीसद तक गिर चुके हैं तो कुछ में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में आज आपको बतायेंगे की आपको किन शेयर में निवेश करना है और किनसे बचने की जरूरत है.

52 week high से IRFC, Railtel और RVNL 46℅, 52℅ और 47℅ गिरे

गौरतलब है कि, ये तीनों ही Stock Multibagger stocks हैं लेकिन ये इस समय अपने 52 Week high से निचले स्तरों में करोबार कर रहे हैं. जी हाँ IRFC 46 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है, तो वहीं Railtel तो 52 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है और RVNL 47 ℅ नीचे है.गिरावट के कारणजब से केंद्रीय बजट आया है उसके बाद से ही इन शेयरों में गिरावट का दौर शुरू हुआ है इसके पीछे की महत्वपूर्ण वजह ये थी कि बजट में रेल्वे में सुधारों के लिए कोई खास घोषणा नहीं हुई है. सरकार ने रेलवे पर 2.52 लाख करोड़ का Capital Expenditure रखा जो कि पिछले साल के बराबर ही है. जो की इस क्षेत्र में निराशा का कारण है.

IRFC, Railtel और RVNL में से किसे खरीदें

IRFC Safety में है Best: Mehta Equities के Prashant Tapse ने बताया कि, यह कंपनी कम Risk वाली कंपनी है ऐसे में जो कम रिस्क के साथ निवेश करना चाहते हैं उन्हें IRFC में निवेश करना चाहिए, इसे सरकार का पूरा सपोर्ट भी मिलता है. Long Term में यानी अगले 1 साल में यह Share 170-180 रुपये तक जा सकता है. Motilal Oswal के Ruchit जैन ने IRFC में तेजी की संभावना जताई है साथ ही उन्होंने बताया कि 115 रुपये पर इस Stock का Strong Support है. अगर यह टिका रहा तो 140 रुपये तक जा सकता है.

RVNL (आरवीएनएल) Track Layring, Electrification जैसे कार्यों में अहम भूमिका निभाता है. इसकी ऑर्डर लिस्ट स्ट्रांग है और सरकार के सपोर्ट से इसे लॉन्ग टर्म में फायदा होगा. इसके लिए Long Term यानी अगले 1 साल में 420 से 450 तक के Target दिए गए हैं. आप RVNL और IRFC दोनों में अपने निवेश की 50-50 फीसदी रकम डाल सकते हैं, इससे आपका Portfolio Balanced हो जायेगा और मुनाफा भी पर्याप्त होगा.

Railtel पर कमजोर Trend है जी हां ऐसे में इसका रेजिस्टेंस 310-315 का है अगर यह stock इसके ऊपर जाता है तो Recovery हो सकती है. सपोर्ट level 290 है अगर यह टूटा तो गिरावट देखने को मिल सकती है.

IRFC को 145-155 के Target के लिए खरीदें

IRFC को 120-125 पर 120 के Stop Loss के साथ 145 से 155 रुपये के Target के लिए खरीदें एक्सपर्ट का मानना है की आने वाले समय में यह शेयर जबरदस्त मुनाफा देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *