इस Railway Stock को रेलवे मिनिस्ट्री से मिला ₹273 करोड़ का आर्डर! निवेशक झूमें

Indian Railways infrastructure project linked to a company receiving a ₹273 crore order

Railway Stock on News Today: रेलवे कोच, वैगन, मेट्रो और अन्य मोबिलिटी सॉल्यूशन देने वाली रेलवे सेक्टर की प्राइवेट कंपनी Titagarh Rail Systems Limited बुधवार 17 दिसंबर को चर्चा में रहा है दरअसल कंपनी ने शेयर बाजार बंद होने के बाद बताया कि उन्हें ₹273.24 करोड़ का एक कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुआ है. यह खबर आने वाले गुरुवार की ट्रेडिंग सत्र में इन्वेस्टर्स की रुचि बढ़ा सकता है.

कहाँ से मिला ये आर्डर

गौरतलब है कि, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को यह 273 करोड़ रुपए का आर्डर भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से दिया गया है इस आर्डर के तहत टीटागढ़ रेल सिस्टम्स कंपनी को 62 रेल बोर्न मेंटेनेंस व्हीकल (RBMV) बनाने और उसकी सप्लाई करनी है. बता दे कि रेल बोर्न मेंटेनेंस व्हीकल एक तरह का मेंटेनेंस व्हीकल है. जो ऑन ट्रैक में मरम्मत संबंधित काम में अपना योगदान देता है. टीटागढ़ रेल कंपनी को इसकी डिजाइन से लेकर के मैन्युफैक्चरिंग टेस्टिंग कमिश्निंग और सप्लाई का काम पूरा करना है.

कब तक सप्लाई करनी है

इन 62 रेल बोर्न मेंटेनेंस व्हीकल को ऑर्डर मिलने के 15 महीने बाद से सप्लाई करना शुरू होगी और 48 महीने के भीतर में इस पूरी सप्लाई को पूरा करना है. इस दौरान कंपनी को स्पेयर पार्ट्स के भी सप्लाई करनी है. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स कंपनी के लिए आर्डर काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आर्डर के बदौलत कंपनी रेल मेंटेनेंस सेगमेंट में और अपनी पकड़ को मजबूत करेगा.

शेयर परफॉर्मेंस

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स कंपनी का शेयर 16 दिसंबर दिन बुधवार को ₹15 की गिरावट के साथ 774 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है शेयर की हालत साल 2025 में अभी कुछ खास सही नहीं है. इस साल अब तक यह शेयर 39% से अधिक गिर चुका है पिछले 6 महीने में शेयर में 10% की गिरावट पिछले 3 महीने में 17% की गिरावट पिछले 1 महीने में 11% की गिरावट देखने को मिली है हालांकि पिछले एक कारोबारी हफ्ता में 2% की रिटर्न के साथ शेयर हल्का कमबैक करते हुए दिख रहा है इस रेलवे स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम लेवल 1370 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 654 रुपए है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *