Indian Railway में बिना EXAM दिए मिलेगी नौकरी! फटाफट से करें चेक निकली है बंपर भर्ती

RAILWAY

Railway Recruitment Without Exam: आज जब कहीं से भी कोई ट्रेनिंग लेना या पढ़ाई करना इतना महँगा और कॉम्पटीशन के चलते मुश्किल है, तब Railway Recruitment Cell (RRC) North Central Railway ने अप्रेंटिस के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1763 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

खास बात ये है कि इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और उम्मीदवारों का चयन सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा जिसमें 15 से 24 साल तक के बच्चे बिना परीक्षा के शामिल हो सकते हैं इसमें एक साल तक प्रशिक्षण दिया जाएगा और अप्रेंटिस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें निर्धारित स्टाइपेंड भी मिलेगा जिसकी राशि राज्य सरकार के नियमों के अनुसार होगी।

इस ट्रेनिंग के बाद इन बच्चों के लिए रोज़गार के अवसर और भी बढ़ जाएंगे। यहाँ हम आपको ये भी बता दें कि साउथर्न रेलवे ने भी स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें भी कुछ ऐसे ही मापदंड हैं।

लेकिन कौन ले सकता है भाग?

इस भर्ती में वो बच्चे भाग ले सकते हैं ,जिन्होंने १० वीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो और आई टी आई यानी (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) की परीक्षा भी अच्छे अंक से पास की हो ,ये एक सुनहरा मौक़ा है रेलवे में अपना भविष्य बेहतर बनाने का लेकिन अगर अभी आपकी उम्र कम है और आपने आई टी आई नहीं किया है तो निराश न हों,

आप आई टी आई करके ,अगले साल भी अप्रेंटिसशिप में शामिल हो सकते हैं क्योंकि रेलवे हर साल हज़ारों युवाओं को अप्रेंटिसशिप का मौका देता है, किसी भी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के बिना जिसमें उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता यानी 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से किया जाता है।

ITI है क्या?

आई टी आई यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कई तकनीकी और ग़ैर -तकनीकी विषयों में कौशल-आधारित प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे -इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, वेल्डर और मैकेनिक। इसका उद्देश्य छात्रों को सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोज़गार के लिए तैयार करना है और अगर आप बिज़नेस करना चाहते हैं तो ये ट्रेनिंग आपको उसके लिए भी तैयार करती है।

आई टी आई में अपनी रूचि का रखें ध्यान :-

आई टी आई में दो तरह के कोर्स हैं जिन्हें आप अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते हैं , जिनमें पहला है ,तकनीकी, ये ऐसा इंजीनियरिंग कोर्स है जिसमें मशीनों, बिजली प्रणालियों, कंप्यूटर और अन्य तकनीकी क्षेत्रों से संबंधित प्रशिक्षण शामिल है जैसे – इलेक्ट्रिशियन जिसमें विद्युत प्रणालियों और उपकरणों के इंस्टॉलेशन और मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जाता है,दूसरा है   फिटर जिसमें  धातुओं को जोड़ने और मशीनों को फिट करने का कौशल सिखाया जाता है।

अगला काम है वेल्डर का जिसमें धातु जोड़ने की प्रक्रिया यानी वेल्डिंग वगैरह सिखाई जाती है इसके अलावा  मैकेनिक: के लिए भी कोर्स कर सकते हैं जिसमें वाहनों और मशीनों की मरम्मत और रखरखाव सिखाया जाता है जिन्हें सीख कर आप अपनी वर्कशॉप भी खोल सकते हैं।

अब बात करते हैं  ,ग़ैर -तकनीकी या (नॉन-इंजीनियरिंग) कोर्स की ये सॉफ्ट स्किल्स और कुछ विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित होते हैं, जैसे – कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA): जो कंप्यूटर ऑपरेशन, सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग की पूरी जानकारी देता है। स्टेनोग्राफी भी आप कर सकते हैं जिसमें  शॉर्टहैंड और पत्राचार सिखाया जाता है।

आईटीआई करना क्यों है सबसे आसान और महत्वपूर्ण

आईटीआई करने के बाद आपको काम उम्र और कम पढ़ाई करके भी अच्छे रोज़गार के अवसर मिल जाते हैं वो भी सरकारी और निजी कंपनियों दोनों में ,भारतीय रेलवे और भारतीय सेना में तो भर्ती होती ही रहती है आई टी आई वाले बच्चों की साथ ही रक्षा बलों और बिजली विभाग जैसे सरकारी क्षेत्रों में भी आप नौकरी पा सकते हैं, और निजी कंपनियों में तो कुशलता मांगी ही जाती है।

स्व-रोज़गार का तो ये सबसे बेहतर विकल्प है क्योंकि इससे प्रशिक्षण लेने के बाद आप अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं क्योंकि आई टी आई कौशल विकास के ज़रिये अपने छात्रों में कौशल विकसित करता है, आत्मविश्वास बढ़ाता है।

आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के लिए तो ये बहोत अच्छा चुनाव है क्योंकि अन्य डिग्री कोर्स की तुलना में आईटीआई कोर्स की फीस काफी कम होती है, खासकर सरकारी संस्थानों में।

कितना समय चाहिए आपको आई टीआई करने के लिए

आई टी आई आप अपनी क्षमता और रूचि के हिसाब से विषय चुनकर एक से दो साल में पूरा कर सकते हैं। इस कोर्स में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर भी ज़ोर दिया जाता है, जिससे आप प्रशिक्षक की निगरानी में किसी भी काम को आसानी से सीखकर उसमें निपुण हो सकते हैं और अगर आप और पढ़ना चाहते हैं तो आई टी आई के बाद डिप्लोमा कर सकते हैं और फिर बीटेक में भी प्रवेश ले सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *