Indian Railways Tatkal Ticket Booking OTP Rule: इंडियन रेल देश के यातायात व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. जी हां यहाँ हर रोज एक बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं. देश के कोने-कोने तक में ट्रेनें चलाई जाती हैं. साथ ही त्योहारी सीजन में तो कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाता है. अगर आपको भी ट्रेन से सफर करना है तो इसके लिए आपके पास ट्रेन टिकट होना अनिवार्य है. पर हर किसी को कंफर्म ट्रेन टिकट मिल पाए, ये थोड़ा मुश्किल नजर आता है.
इमर्जेंसी में करते हैं तत्काल टिकट
जब भी अचानक यात्रा करनी पड़ती है तो इसके लिए ही भारतीय रेलवे तत्काल ट्रेन टिकट की व्यवस्था चलाता है. इसमें आप यात्रा के एक दिन पहले तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सफर कर सकते हैं. वहीं, अब तत्काल ट्रेन टिकट को लेकर भारतीय रेलवे एक नया नियम लेकर आया है जिसमें तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी अनिवार्य होगा. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो आप यहां जान सकते हैं कि ये नया नियम क्या है और किन-किन ट्रेनों पर इसे लागू किया गया है.
विंडो टिकट पर भी लागू
गौर करने योग्य बात यह है कि अब रेलवे ने दलालों पर लगाम लगाने के लिए विंडो तत्काल टिकट बुकिंग पर बड़ा फैसला लिया है. जी हाँ बुकिंग के दौरान यात्री के पास OTP आएगा, जिसके बाद टिकट बुकिंग होगी. अगले दिन कुछ दिनों में देशभर में चलने वाली सभी ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू होगी.
रेलवे के अनुसार, अगले कुछ दिनों में सभी ट्रेनों के तत्काल काउंटर टिकटों के लिए ओटीपी आधारित सिस्टम लागू होगा. इसका उद्देश्य तत्काल सुविधा का दुरुपयोग और दलालों पर लगाम लगाकर यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराना है.
जब आप ट्रेन टिकट बुक करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसी नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. एक बार ओटीपी भेजने के बाद मोबाइल नंबर को बदलना संभव नहीं हो पाएगा. इसलिए रेलवे की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि ट्रेन टिकट बुकिंग से पहले अपना मोबाइल नंबर जरूरी अपडेट रखें.
यात्रियों को मिलगी बेहतर सुविधा
आने वाले दिनों में यह ओटीपी आधारित तत्काल रिजर्वेशन सिस्टम सभी शेष ट्रेनों पर लागू कर दिया जाएगा. यह कदम रेलवे टिकटिंग में पारदर्शिता, यात्री सुविधा और सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
