Indian Railway News: रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को अच्छी खबर दी है. दरअसल, वंदे भारत ट्रेनें अब यात्रियों को ज्यादा राहत देंगी. रेलवे बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए Vande Bharat Trains की लोकप्रियता और ऑक्यूपेंसी को लेकर एक स्टडी की. इसमें सामने आया कि इन High Speed Trains को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. जिन रेल मार्गों पर ये ट्रेनें चल रही हैं, वहां सीटें हमेशा फुल रहती हैं और यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में रेलवे ने कई वंदे भारत ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है.
यह है Railway का नया Plan?
Railway Board ने फैसला किया है कि कुछ वंदे भारत ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाकर यात्रियों को ज्यादा सीटें दी जाएंगी. अभी तक कुछ ट्रेनें 8 कोच और कुछ 16 कोच के साथ चल रही थीं. अब रेलवे ने तीन ट्रेनों को 16 से बढ़ाकर 20 कोच करने और चार ट्रेनों को 8 से बढ़ाकर 16 कोच करने का फैसला किया है. इस बदलाव से न सिर्फ यात्रियों को ज्यादा सीटें मिलेंगी, बल्कि टिकट बुकिंग में भी आसानी होगी.
रेलवे के एक अधिकारी बताते हैं कि इस अपग्रेडेशन के बाद पुराने 8 और 16 कोचों वाले रैक्स का इस्तेमाल नए रेल मार्गों पर वंदे भारत सेवाएं शुरू करने के लिए किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि यानी आने वाले समय में और भी रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी.
कहाँ कहाँ होगा बदलाव
मंगलुरु सेंट्रल–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (गाड़ी संख्या 20631/32): पहले 16 कोच, अब 20 कोच
सिकंदराबाद–तिरुपति (गाड़ी संख्या 20701/02): पहले 16 कोच, अब 20 कोच
चेन्नई एग्मोर–तिरुनेलवेली (ट्रेन नंबर 20665/66): पहले 16 कोच, अब 20 कोच
मदुरै–बेंगलुरु कैंट (ट्रेन नंबर 20671/72): पहले 8 कोच, अब 16 कोच
देवघर–वाराणसी (ट्रेन नंबर 22499/00): पहले 8 कोच, अब 16 कोच
हावड़ा–राउरकेला (ट्रेन नंबर 20871/72): पहले 8 कोच, अब 16 कोच
इंदौर–नागपुर (ट्रेन नंबर 20911/12): पहले 8 कोच, अब 16 कोच
यात्रियों को क्या होगा फायदा?
इस बदलाव से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही, उन्हें वेटिंग टिकट की दिक्कत से नहीं जूझना पड़ेगा. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं….
ज्यादा सीटें उपलब्ध होंगी
कोचों की संख्या बढ़ने से हर ट्रेन में पहले से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. वेटिंग टिकट की समस्या कम होगी. कई बार टिकट बुक करने में दिक्कत होती है, क्योंकि सीटें जल्दी फुल हो जाती हैं. अब ज्यादा कोच होने से टिकट मिलना आसान होगा. यात्रा भी होगी और आरामदायक, ज्यादा कोच का मतलब है कम भीड़ और ज्यादा जगह, जिससे सफर और सुकून भरा होगा.
नए रूट्स पर Vande Bharat: खाली होने वाले रैक्स का इस्तेमाल नए रेल मार्गों पर Vande Bharat Trains शुरू करने में होगा. यानी कई शहरों में ये हाई-स्पीड ट्रेनें उपलब्ध होंगी.