Railway: कोहरे से मुक्ति दिलाने सभी प्रयास नाकाम! 52 Trains कैंसल

Railway cancels 52 trains due to heavy fog and low visibility conditions

Indian Railway Cancelled Trains: देश भर के कई हिस्सों में जैसे बिहार और उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे ने रेल संचालन पर बड़ा असर डाला है. पूर्व मध्य रेल से खुलने और गुजरने वाली 52 ट्रेनों को इस बार रद्द करना पड़ा है, जिससे लाखों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित होंगी. दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच करीब 45 लाख यात्री सफर नहीं कर सकेंगे.

इन ट्रेनों में सीटें हुईं फुल

अगर बात तेजस, संपूर्ण क्रांति, राजधानी और विक्रमशिला जैसी प्रमुख ट्रेनों की करें तो इनमें एसी फर्स्ट में 6 जनवरी तक सीटें फुल हो गई हैं. दूसरी ओर, दानापुर मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें घने कोहरे के कारण 2 से 7 घंटे तक की लेट-लतीफी का सामना कर रही हैं.

फॉग सेफ डिवाइस मौजूद फिर भी….

गौरतलब है कि, रेलवे ने दावा किया है कि फॉग सेफ डिवाइस सभी इंजनों में मौजूद है, लेकिन कोहरा अत्यधिक घना होने पर ट्रेन की रफ्तार कम हो जाती है, जिससे पासिंग और पंक्चुअलिटी पर भारी असर पड़ रहा है.

52 Trains रद्द

कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने 52 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इनमें से 20 ट्रेनें पटना से खुलने या गुजरने वाली हैं. इन ट्रेनों के रद्द रहने की अवधि 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है. पिछले साल दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच 48 ट्रेनें बंद की गई थीं, लेकिन इस बार संख्या और बढ़ गई है.

CPRO ने क्या कहा

Railway के CPRO सरस्वती चंद्र ने कहा कि “फॉग सेफ डिवाइस सभी इंजनों में लगी है, लेकिन घने कोहरे में स्पीड कम हो जाती है. पासिंग में दिक्कत आती है, इसलिए कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है.

ये ट्रेनें रद्द

रद्द की गई ट्रेनों में हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस, मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, कामाख्या–गया और कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस, हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं.

Garibrath समेत ये ट्रेनें भी कैंसल

इसके अलावा गरीब रथ एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी–नई दिल्ली एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र–लखनऊ और पाटलिपुत्र–गोरखपुर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को सप्ताह में कुछ दिन रद्द किया गया है.

घना कोहरा और ट्रेनें 7 घंटे तक लेट

अभी नवंबर का आखिरी सप्ताह चल रहा है, अभी ठंड की शुरुआत ही है आगे यानी दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरा ट्रेनों की रफ्तार और कमजोर कर देगा. पटना और दानापुर मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें 2 से 7 घंटे तक देरी से चल रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन नंबर 12370 कुंभ एक्सप्रेस 6 घंटे 51 मिनट लेट पहुंची. इसी तरह विभूति एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे देर से आई. आनंद विहार–राजगीर फेस्टिवल स्पेशल करीब 6 घंटे देर से चली, जबकि राजगीर मेमू दो घंटे से अधिक लेट रही.

हावड़ा पंजाब मेल, फरक्का एक्सप्रेस, इस्लामपुर–हटिया एक्सप्रेस और हिमगिरि एक्सप्रेस भी 30 मिनट से लेकर 1.5 घंटे तक की देरी से पटना पहुंचे.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *