Site icon SHABD SANCHI

रेल प्रशासन का निणर्य, टिकट धारी को ट्रेन के टाइम में ही स्टेशन के अंदर मिल सकेगा प्रवेश

एमपी। मध्यप्रदेश जबलपुर रेल मंडल महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए कड़े निणर्य ले रहा है। जिसते तहत टिकट धारी को ट्रेन के टाइम होने पर ही स्टेशन के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशनों में समय से पहले यात्री और उनके साथ के लोग स्टेशन में डेरा जमा कर बैठ जाते है और इससे स्टेशनों में भीड़ बढ़ रही है। दिल्ली में घटी घटना के बाद अब रेल्वे प्रशासन एहतियातन कदम उठा रहा है।
महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान 26 को
दरअसल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान होने जा रहा है, जबकि 24 फरवरी को एकादशी तिथि है। ऐसे में माना जा रहा है कि 24 और 26 फरवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेनों में बढ़ेगी। इस भीड़ में कोई हादसा न हो और स्टेशनों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, इसको लेकर रेल प्रशासन के अधिकारियों ने जबलपुर, कटनी एवं सतना आदि स्टेशनों में बिना टिकट धारी को प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है।
प्रवेश द्वार पर होगी जांच
रेलवे प्रशासन ने निणर्य लिया है कि इस सप्ताह महाशिवरात्रि तक उक्त स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर जांच की जा जाएगी। जांच के बाद ही स्टेशन के अंदर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रवेश मिलेगा। इसके पहले यात्री अस्थाई प्रतिक्षालय में रूकेगे। ज्ञात हो कि महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुच गया है। महाशिवरात्रि को आखिरी शाही स्नान होने जा रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं गंगा में डुबकी लगाने के लिए तैयारी कर रहे है।

Exit mobile version