Site icon SHABD SANCHI

Railway: महज 2.5 किमी सफर में लगता है एक घंटा! क्यों हो रहा भोपाल में ऐसा?

Indian Railway News Bhopal: सोचिए अगर आपकी पूरी यात्रा अपने सही टाइम पर पूरी होने वाली हो और आखिरी दो ढाई किलोमीटर में आधा घंटा या उससे ज्यादा का समय लग जाए तो आपको कैसा लगेगा. जी हां यही लग रहा है निशातपुरा से भोपाल के बीच की ढाई किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेनों को आधा घंटे से अधिक का समय लग रहा हैं.

किस तरफ के रूट में ऐसा हो रहा है

Bina से Bhopal आने वाली ट्रेनों को अक्सर निशातपुरा आउटर पर 20 मिनट से लेकर 1 घंटे तक रोक दिया जाता है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस रूट पर तीसरी रेल लाइन का संचालन शुरू हो चुका है, आउटर पर ट्रेनों को रोके जाने का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है. इस समस्या से रोजाना दो हजार से अधिक यात्री प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में सरकारी व निजी कार्यालयों के कर्मचारी शामिल हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी से उनके दफ्तर पहुंचने में देरी होती है.

इन ट्रेनों में हो रहा ऐसा

Rajyarani Express, Vindhyachal Express, Bilaspur-Bhopal Express, Jodhpur Bhopal Express सहित करीब एक दर्जन ट्रेनों को रोजाना निशातपुरा आउटर पर रोका जाता है. ट्रेनों के समय पर स्टेशन न आने से यात्री असमंजस व मानसिक तनाव की स्थिति में रहते हैं.

क्यों नहीं मिलती अनुमति

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो, भोपाल-इटारसी रेलखंड पर किसी मालगाड़ी या यात्री गाड़ी को रवाना करने के बाद करीब 20 मिनट तक ट्रैक निशातपुरा से भोपाल के बीच के लिए बंद रहता है. यही कारण है कि बीना से आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोका जाता है.

हालांकि अब तीसरी रेल लाइन के संचालन से उम्मीद है कि ट्रेनों को आउटर पर रोकने की जरूरत कम पड़ेगी. इस नई लाइन से बीना की ओर से आने वाली ट्रेनों को सीधे भोपाल स्टेशन तक लाया जा सकेगा, भले ही इटारसी की ओर का मुख्य ट्रैक व्यस्त हो.

Exit mobile version