Railway: Bhopal के रानी कमलापति स्टेशन से चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेनें! जानें शेड्यूल

Indian Railway Special Trains: दीपावली का त्योहार हो गया आज भाई दूज भी मनाई जाएगी इसके बाद घर से लौटने वाले यात्रियों और छठ पूजा के अवसर पर घर की ओर यात्रा करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. इस स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने 7 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है. DRM पंकज त्यागी और सीनियर DCM सौरभ कटारिया ने यात्रियों से व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

भोपाल और रानी कमलापति में क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया

गौरतलब है कि, यात्री सुविधाओं में सुधार हेतु कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही DRM ने बताया कि Bhopal और RKMP Railway Station पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अधिक भीड़ देखी जा रही है, लेकिन अब तक किसी भी अव्यवस्था की घटना नहीं हुई है.

ऐसे होगा ट्रेनों का संचालन

ट्रेन नंबर 01667 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार और मंगलवार दिनांक 27.09.2025 से 01.11.2025 तक (छठ महापर्व स्पेशल) चलेगी.

ट्रेन नंबर 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 01661 रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 17.10.2025 और 18.10.2025 को चलेगी.

ट्रेन नंबर 01289 रानी कमलापति रीवा एक्सप्रेस 17.10.2025 को संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 02191 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस 27.09.2025 से 18.10.2025 तक चलेगी.

ट्रेन नंबर 22187 रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस और 12061 रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस भी उपलब्ध रहेंगी.

ये होंगी व्यवस्था

रस्सियों और बैरिकेड्स का उपयोग करके यात्रियों के लिए लाइन का प्रबंधन किया जाएगा. होल्डिंग और सर्कुलेटिंग क्षेत्रों में लाउड स्पीकर के माध्यम से नियमित घोषणाएं की जाएंगी, जिसमें आने वाली ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी. यात्रियों को प्लेटफार्म की क्षमता के अनुसार व्यवस्थित किया जाएगा. आरक्षित और अनारक्षित यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था की जाएगी.

24 घंटे निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में एक वार रूम स्थापित किया गया है. CCTV कैमरों के माध्यम से स्टेशनों की लाइव निगरानी की जा रही है. अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है. मंडल पर बुकिंग काउंटर के अतिरिक्त 16 स्टेशनों पर 38 ATVM की सुविधा है, जिससे अनारक्षित टिकटों का वितरण किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *