Site icon SHABD SANCHI

Rail Budget 2025: रेल बजट 2025 में कुछ नया नहीं

रेलवे को कितना बजट मिला 2025 / Indian Railway Budget 2025 : रेवले बजट में कोई नई घोषणा नहीं की गई है बल्कि पुरानी योजनाओं पर जोर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इतना ही बजट पिछली बार अलॉट हुआ था.

रेवले को कितना बजट मिला

बजट में रेलवे के लिए क्या नया ?

नया तो वैसे कुछ नहीं है, लेकिन रेल हादसों को कम करने के लिए कवच सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए रेलवे कवच वर्जन 4.0, इस वर्जन को रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (RDSO) से अनुमति मिल गई है. दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता रूटों पर भी कवच सिस्टम लगाए जाएंगे.

Exit mobile version