रेलवे को कितना बजट मिला 2025 / Indian Railway Budget 2025 : रेवले बजट में कोई नई घोषणा नहीं की गई है बल्कि पुरानी योजनाओं पर जोर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इतना ही बजट पिछली बार अलॉट हुआ था.
रेवले को कितना बजट मिला
- Railway Pension Fund : 66 हजार करोड़ रुपये
- नई रेल लाइन बिछाने का बजट : 32,235 करोड़ रुपये
- रेल लाइन के दोहरीकरण का बजट : 32,000 करोड़ रुपये
- रेलवे गॉज लाइन बजट: 4,550 करोड़ रुपये
- रेलवे टेलिकॉम एंड सिग्नल बजट: 6,800 करोड़, बिजली वाले लाइनों के लिए 6,150 करोड़ रुपये
- रेलवे कर्मचारी कल्याण बजट: 833 करोड़ रुपये
बजट में रेलवे के लिए क्या नया ?
नया तो वैसे कुछ नहीं है, लेकिन रेल हादसों को कम करने के लिए कवच सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए रेलवे कवच वर्जन 4.0, इस वर्जन को रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (RDSO) से अनुमति मिल गई है. दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता रूटों पर भी कवच सिस्टम लगाए जाएंगे.