Site icon SHABD SANCHI

मैहर में 6 गांवों में अवैध रेत भंडार पर छापा, करोड़ों की रेत जब्त

Maihar

Maihar

Raid on illegal sand reserves in 6 villages in Maihar: मैहर जिले में राजस्व और खनिज विभाग ने कुबरी, मझटोलवा, खैरहनी, रोझोआ सहित 6 गांवों में छापेमारी कर करोड़ों रुपये की अवैध रेत जब्त की।

यह कार्रवाई नायब तहसीलदार रोशन रावत पर रेत माफिया रावेंद्र सिंह बैस द्वारा ट्रैक्टर से हमले की कोशिश के बाद की गई। तहसीलदार ललित धार्वे, नायब तहसीलदार रोशन रावत, खनिज इंस्पेक्टर सुशील चौरसिया और पुलिस बल ने सैकड़ों रेत भंडार स्थलों पर दबिश दी। कोई भी रेत का मालिकाना दावा करने नहीं आया। प्रशासन अब जमीन मालिकों पर कार्रवाई की तैयारी में है। बतादें कि रेत माफिया बरसात में रेत का भंडारण कर ऊंचे दामों पर बेचते हैं, जिससे खनिज विभाग को रॉयल्टी का नुकसान होता है।

Exit mobile version