Site icon SHABD SANCHI

नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसोर्ट में छापा! GST टीम को क्या मिला?

GST Raid On Narottam Mishra’s Son’s Resort: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर यानी CGST की टीम ने ग्वालियर के सबसे महंगे और राज्य के बड़े बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के बेटे के रिसोर्ट में छापा मारा है. इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट (Imperial Golf Resort) में भोपाल और ग्वालियर के CGST अधिकारीयों ने रातभर कार्रवाई जारी रखी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रिसोर्ट पूर्व ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमान मिश्रा (Anshuman Mishra) और बिल्डर रोहित वाधवा (Rohit Wadhwa) का है.

ढाई करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

CGST के छापेमार कार्रवाई के बाद करीब ढाई करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. गोल्फ रिसोर्ट की बिलिंग में सिर्फ टैक्स चोरी ही नहीं बल्कि इनपुट टैक्स क्रेडिट भी लिए जाने के आरोप हैं. पता चला है कि रैस्टोरेंट और 7500 से ज्यादा टैरिफ के रूप पर कम GST लिए जाने के साथ सभी बिलिंग पर पहले से तय टैक्स को कम किया जा रहा था.

दूसरी संपत्ति भी राडार पर

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिसोर्ट से मिले दस्तावेजों को टीम ने तलब कर पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही रिसोर्ट के कुछ हिस्से को सीज किए जाने की भी जानकारी सामने आई है. इसके आल्वा बिल्डर वाधवा की दूसरी प्रॉपर्टीज भी CGST की रडार में हैं. CGST की टीम इस रिसोर्ट में ग्राहक बनकर पहुंची थी, क्योंकि रिसोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा थी. टीम ने अंदर पहुंचकर पुलिस को फ़ोर्स को बुला लिया और कार्रवाई शुरू कर दी. हासिल जानकारी के तहत टीम ने रिसोर्ट के दोनों डायरेक्टर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया था हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बहरहाल CGST की कार्रवाई जारी है.

ये खबर अपडेट हो रही है…..

Exit mobile version