Raid 2 Blockbuster : दर्शकों ने ट्रेलर देखकर ही बता दिया इसे ब्लॉकबस्टर और मास्टरपीस

Raid 2 Blockbuster

Raid 2 Blockbuster: अजय देवगन अभिनीत रेड 2(raid 2) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस ट्रेलर में (raid 2 trailer)भारी उत्साह पैदा कर दिया है। बता दें यह मूवी 2018 में रिलीज हुई रेड मूवी की सीक्वल है। इस मूवी में अजय देवगन एक बार फिर से ईमानदार और निडर आयकर ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे और रितेश देशमुख (ritesh deshmukh) एक भ्रष्ट राजनेता के रूप में नजर आने वाले हैं इस दिल्ली कोंबो को देखने के लिए दर्शन काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।

Raid 2 Blockbuster
Raid 2 Blockbuster

क्या होगी रेड 2 की story(raid 2 story)

बात करें मूवी के ट्रेलर की तो ट्रेलर में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच की तकरार को दर्शाया गया है। मूवी की पटकथा का अंदाजा इस ट्रेलर से ही लगाया जा रहा है कि इस मूवी में एक बार फिर से अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने वाले हैं और इस बार इनका सामना रितेश देशमुख के रूप में एक स्वार्थी राजनेता से होने वाला है। रितेश देशमुख की यह खलनायक वाली भूमिका दर्शकों (ritesh deshmukh as villain) को काफी लुभा रही है हालांकि दर्शकों के लिए यह एक नया अनुभव होने वाला है जिसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं

मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग इस मूवी को अभी से ही मास्टरपीस और ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमेशा हास्य भूमिका में दिखाई देने वाले रितेश देशमुख जब खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे और वह भी अजय देवगन जैसे कलाकार के साथ तो निश्चय ही यह मूवी कुछ बड़ा करने वाली है। ट्रेलर में तमन्ना भाटिया की भी एक छोटी सी झलक सामने आ रही है। हालांकि तमन्ना भाटिया की उपस्थिति काफी संक्षिप्त समय की है परंतु इस छोटी सी क्लिप में भी उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी और निश्चय ही खींचा है।

और पढ़ें: Burqa City vs Lapta Ladies: लापता लेडीज़ देख भड़के बुरका सिटी के डायरेक्टर जानें क्या कहा

कब होगी मूवी रिलीज़ (raid 2 release date)

बात करें मूवी रिलीज की तो रेट 21 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की जाने वाली है। हालांकि यह मूवी इससे पहले 21 फरवरी 2025 को रिलीज की जाने वाली थी। परंतु तकनीकी कारणों की वजह से कई बार मूवी रिलीज डेट में बदलाव किए गए और आखिरकार अब यह मूवी मई के माह में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर भी मुख्य अदाकारा के रूप में दिखाई देने वाली है।

कुल मिलाकर अजय देवगन, वाणी कपूर, तमन्ना भाटिया और रितेश देशमुख स्टारर इस मूवी का इंतजार दर्शक काफी बेसब्री से कर रहे हैं। मुख्य रूप से दर्शक इस मूवी में हल्की-फुल्की कॉमेडी करने वाले रितेश देशमुख को खतरनाक और चालक राजनेता ‘दादा भाई’ (ritesh deshmukh raid 2 dada bhai)के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद कैसा परफॉर्मेंस करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *