Site icon SHABD SANCHI

काफिला रोक शहडोल की आदिवासी महिलाओं से मिले राहुल

Rahul stopped the convoy and met the tribal women of Shahdol

Rahul stopped the convoy and met the tribal women of ShahdolRahul stopped the convoy and met the tribal women of Shahdol

MP Loksabha Chunav 2024; आदिवासी बाहुल्य इलाके शहडोल से राहुल गांधी की एक तस्वीर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस तस्वीर में राहुल गांधी महुआ बिनती हुई आदिवासी महिलाओं से चर्चा करते हुए दिखाई दिए.

Lok Sabha Election: राहुल गांधी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो मध्य प्रदेश के शहडोल आदिवासी बहुल इलाके का है. राहुल जब शहडोल से रवाना हुए तो उनकी अनोखी तस्वीर सामने आई. राहुल गांधी इस वीडियो में महुआ बीनती हुई आदिवासी महिलाओं के साथ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं.

महुआ बिन रही महिलाओं से चर्चा की

Rahul Gandhi Viral Video Shahdol: राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान देखा कि कुछ महिलाऐं सड़क किनारे महुआ बिन रही हैं. राहुल गाड़ी रुकवाई और उनके पास गए. जहां उन्होंने कुछ देर तक उन महिलाओं से बात भी की. कुछ देर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जय सेवा,जय जोहार,जय आदिवासी…. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने आज सुबह शहडोल से रवाना होने से पहले जंगल में महुआ बीन रही आदिवासी महिलाओं से चर्चा की।

राहुल गांधी का चॉपर हुआ खराब

राहुल गांधी सोमवार को एमपी के शहडोल में पहुंचे थे, जहां उन्होंने दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया. यहां से उन्होंने अपने चॉपर से जबलपुर जाना था, लेकिन उनके चॉपरा फ्यूल खत्म हो गया. जबलपुर से फ्यूल आने वाला था, लेकिन खराब मौसम के चलते फ्यूल नहीं आ सका. इसके बाद राहुल गांधी को शहडोल में ही रात रुकना पड़ा. रात में उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ डिनर किया और सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Exit mobile version