Rahul Navin होंगे प्रवर्तन निदेशालय ED के नए निदेशक, संजय मिश्रा का कार्यकाल खत्म

Rahul Navin appointed Director of ED : Rahul Navin को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का निदेशक नियुक्त किया जाएगा। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने Rahul Navin के नाम को मंजूरी दे दी है।

आपको बता दें कि नवीन फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वह 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी भी हैं।

कार्यकाल 2 साल का होगा

Rahul Navin की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। यह दो साल की अवधि और अगला आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेगी।

कौन हैं Rahul Navin?

राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 15 सितंबर, 2023 को जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक का पदभार संभाला। उन्होंने पिछले निदेशक संजय कुमार मिश्रा की जगह ली। प्रभारी निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, नवीन ने संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम किया था।

देश के 120 से ज्यादा नेताओं पर ईडी का शिकंजा

बता दें कि ED देश के 120 से अधिक नेताओं की जांच कर रही है, जिनमें अधिकतर नेता विपक्षी दलों के हैं । राजनीतिक नेताओं के विरुद्ध जांच को लेकर ईडी अक्सर विपक्षी नेताओं के आँखों में खटकती रहती है ।

ED निदेशक के तौर पर संजय मिश्रा का कार्यकाल समाप्त

बता दें कि संजय मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद Rahul Navin को यह पद मिला है। मिश्रा का कार्यकाल काफ़ी विवादित रहा था। केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर तक बढ़ाने पर सहमति जताई थी, जिन्हें हाल ही में आए फ़ैसले के अनुसार 31 जुलाई को पद छोड़ना था। संजय कुमार मिश्रा को 2018 में ईडी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *