Rahul Mody and Shraddha Kapoor: बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में रिश्तों की कहानी अक्सर पर्दे पर नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी दर्शकों का ध्यान खींचती हैं। ऐसी एक कहानी हाल ही में फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है और वह कहानी है श्रद्धा कपूर और स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी की। दोनों सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दे हाल ही में राहुल मोदी ने श्रद्धा कपूर के कुछ डांस मूव्स (shraddha kapoor bhankas dance moves)रिकॉर्ड किए थे और श्रद्धा कपूर ने इन डांस मूव्स को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर भी किया था जिसके बाद से ही इन दोनों की जोड़ी फिर से चर्चा में आ गई है।
रवीना टण्डन ने लगाई क्रू मेंबर को डांट
बात केवल यही तक नहीं हाल ही में श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी को एक साथ फ्लाइट बोर्ड करते हुए भी कैप्चर किया गया। हालांकि इसबात पर रवीना टण्डन फ्लाइट की क्रू मेंबर को जोरदार डांट लगा चुकी हैं। जी हां रवीना टंडन ने फ्लाइट की क्रू मेंबर (raveena tandon slammed flight crew member) की इस हरकत को प्राइवेसी का हनन बताया है। उन्होंने कहा है की फ्लाइट क्रु मेंबर्स को ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए उन्हें यदि वीडियो रिकॉर्ड करना है तो उन्हें श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी से परमिशन लेनी चाहिए थी। हालांकि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी (shraddha and rahul mody in flight) की तरफ से फिलहाल इस हरकत को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
और पढ़ें: आ गई मेट्रो इन दिनों की OTT रिलीज डेट जानिए कब और कैसे देख पाएंगे
बात करें राहुल मोदी के नेटवर्थ की तो राहुल मोदी एक व्यवसायी बैकग्राउंड से आते हैं। उनके पिता अमोल मोदी एक मेटल फैब्रिकेशन कंपनी के मालिक है। उनकी बहन सोनीका मोदी फिल्म और प्रोडक्शन में काफी एक्टिव है। राहुल मोदी भी स्क्रिप्ट राइटर के रूप में फिल्मों से जुड़े हुए हैं। 2011 में उन्होंने प्यार का पंचनामा में इंटर्न के रूप में काम किया था। इसके बाद 2015 में प्यार का पंचनामा 2 में उन्होंने स्क्रिप्ट राइटर के रूप में उड़ान भरी। इसके बाद 2018 में सोनू के टीटू की स्वीटी और 2023 में तू झूठी में मक्कार की स्क्रिप्ट राइटिंग का काम किया।
कौन हैं राहुल मोदी और क्या है इनकी नेटवर्थ
राहुल मोदी के नेटवर्थ की फिलहाल विस्तारित जानकारी किसी के पास नहीं है परंतु इतना कहा जा रहा है कि उनकी नेटवर्थ 2 मिलियन US डॉलर (rahul mody net worth) के आसपास होगी। हालांकि इससे कहीं ज्यादा का अनुमान लगाया जा सकता है क्योंकि वह विभिन्न प्रकार के फिल्म, राइटिंग ऐड ,प्रोडक्शन और पारिवारिक बिजनेस से जुड़े हुए हैं जिसकी वजह से एक प्रतिष्ठित परिवार और संपन्न स्थिति के मालिक है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो राहुल मोदी और श्रद्धा कपूर दोनों तू झूठी मैं मक्कार के (tu jhuthi mai makkar) सेट पर मिले थे और तब से लेकर अब तक दोनों लगातार एक दूसरे के साथ देखे जा रहे हैं। हालांकि श्रद्धा कपूर, राहुल मोदी से 3 साल बड़ी हैं परंतु उम्र के बीच का यह अंतर दोनों की मौज मस्ती को बिल्कुल भी कम नहीं करता। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई ना कोई पोस्ट जरूर शेयर करते हैं।