Gandhi Surname Controversy: लोकसभा चुनाव के बीच INDI अलायंस में फूट जारी है. अब केरल के एक सांसद ने राहुल गांधी पर पर्सनल कमेंट कर दिया है. पहले तो INDI गठबंधन में शामिल लेफ्ट पार्टी ने वायनाड से राहुल के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा और अब उस प्रत्याशी के समर्थक निर्दलीय विधायक ने राहुल गांधी के गांधी सरनेम से जुड़े विवाद को फिर से उखाड़ दिया।
केरल के निर्दलीय विधायक पीवी अनवर ने कहा कि राहुल को गांधी सरनेम लगाने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें पहले अपना DNA चेक कराना चाहिए। उन्होंने आगे कहा- राहुल गांधी बहुत नीचे गिर गए हैं. मुझे शक है कि राहुल गांधी का जन्म नेहरू परिवार में हुआ था.
अनवर ने ये बात इसी लिए कही क्योंकि बीते दिनों राहुल गांधी ने केरल की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि- इस समय दो मुख्यमंत्री जेल में हैं. केरल के सीएम जेल क्यों नहीं भेजे गए ये मेरे लिए हैरान करने वाली बात है. पीवी अनवर के इस बयान से CPI-M और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच केरल सीएम पिनराई विजयन ने अनवर का बचाव करते हुए कहा- राहुल को बोलते हुए सावधान रहना चाहिए।
केरल सीएम ने कहा- राहुल का बयान शोभनीय नहीं
राहुल गांधी ने केरल सीएम पर तंज कसा तो पीवी अनवर ने राहुल के सरनेम पर सवाल उठा दिए. ऐसे में केरल सीएम का भी बयान आया. उन्होंने अनवर का बचाव करते हुए कहा कि-
जब राहुल बोलते हैं, तो उन्हें सावधान रहना चाहिए और समझना चाहिए कि उन्हें करारा जवाब मिलेगा। राहुल ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो आलोचना से बचे रहें।
विजयन ने कहा- कांग्रेस नेता कहते हैं कि राहुल बदल गए हैं। मैंने सोचा, देश भर में घूमने वाले व्यक्ति के रूप में राहुल ने ज्ञान हासिल किया होगा। लेकिन, उन्होंने जो कहा वह किसी राजनीतिक नेता को शोभा नहीं देता। उन्हें ऐसा नजरिया नहीं अपनाना चाहिए जिससे भाजपा को मदद मिले।