RaGa का Atom Bomb फुस्स! EC ने दिखाया आईना, सोशल मीडिया में फैलाया झूठ

Rahul Gandhi’s Atom Bomb Fizzles: कांग्रेस के ‘शहजादे’ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से अपनी ‘वोट चोरी’ (Voter Fraud) की थ्योरी से देश को चौंकाने की कोशिश की, लेकिन उनका तथाकथित ‘एटम बम’ (Atom Bomb) धमाका करने के बजाय फुस्सी निकला! गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट (Mahadevapura Assembly) में ‘भयंकर चोरी’ हुई। लेकिन चुनाव आयोग (Election Commission) ने उनके दावों को ‘भ्रामक और तथ्यहीन’ करार देते हुए उन्हें हलफनामा (Affidavit) दाखिल करने या माफी मांगने की चुनौती दे डाली।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को लेकर क्या दावे किए

What claims did Rahul Gandhi make about the Election Commission: राहुल गांधी ने कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट (के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 फर्जी वोट (Rahul Gandhi Fake Votes Claim) होने का सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 22 पेज का प्रजेंटेशन दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस ने छह महीने की मेहनत से ‘वोट चोरी’ का सबूत जुटाया है।

  • डुप्लिकेट वोटर्स (Duplicate Voters): 11,965 वोटरों के नाम दो-दो बार दर्ज।
  • फर्जी पते (Fake Addresses): 40,009 वोटरों के पते गलत या गैर-मौजूद।
  • बल्क वोटिंग (Bulk Voting): 10,452 वोटर एक ही पते पर दर्ज।
  • अमान्य फोटो (Invalid Photos): 4,132 वोटरों की तस्वीरें गलत।
  • फॉर्म 6 का दुरुपयोग (Form 6 Misuse): 33,692 नए वोटरों का गलत रजिस्ट्रेशन। राहुल ने दावा किया कि बीजेपी (BJP) ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर यह ‘चोरी’ की और महाराष्ट्र, हरियाणा (Maharashtra, Haryana) जैसे राज्यों में भी ऐसा ही पैटर्न देखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आयोग डिजिटल वोटर लिस्ट (Digital Voter List) और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) नहीं देता, तो वह इस ‘अपराध’ (Crime) में शामिल है।

चुनाव आयोग का करारा जवाब

What Election Commission Replies To Rahul Gandhi: चुनाव आयोग ने राहुल के दावों को ‘भ्रामक’ और ‘बेबुनियाद’ बताते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Karnataka CEO) ने राहुल को पत्र लिखकर कहा कि अगर उनके पास सबूत हैं, तो वे हलफनामा साइन करके गलत वोटरों की लिस्ट दें, ताकि जांच शुरू हो सके। आयोग ने साफ कहा कि बिना सबूत के ऐसे आरोप लगाना जनता को गुमराह करना है।

आयोग ने कहा कि नवंबर 2024 और जनवरी 2025 में वोटर लिस्ट पारदर्शी तरीके से साझा की गई थी। कांग्रेस ने उस वक्त कोई शिकायत दर्ज नहीं की। आयोग ने बताया कि कर्नाटक में सांसदों के चुनाव को अब चुनौती नहीं दी जा सकती, क्योंकि हाई कोर्ट में चुनाव याचिका (Election Petition) दाखिल करने की समयसीमा खत्म हो चुकी है। गलत सबूत देने पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 227 और जनप्रतिनिधित्व कानून 1950 (Representation of People Act) की धारा 31 के तहत सजा हो सकती है। आयोग ने यह भी कहा कि राहुल अगर अपने दावों पर कायम नहीं हैं, तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। आयोग ने एक्स पर पोस्ट (X Post) करके भी राहुल के बयानों को ‘तथ्यहीन और धमकाने वाला’ बताया।

बीजेपी का पलटवार: ‘राहुल का दिमाग खराब’

बीजेपी ने राहुल के आरोपों को ‘हास्यास्पद’ करार दिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, “राहुल का दिमाग चोरी हो गया है या उनका चिप गायब है।” बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि राहुल हार के बाद ‘संवैधानिक संस्थाओं’ पर हमला कर रहे हैं।

केवल सोशल मीडिया स्टंट

राहुल ने महादेवपुरा में बीजेपी की 1,14,046 वोटों की जीत को ‘फर्जी’ बताया, लेकिन आयोग ने कहा कि बिना हलफनामे के ये दावे केवल ‘सोशल मीडिया स्टंट’ (Social Media Stunt) हैं। कांग्रेस ने 2024 में बेंगलुरु सेंट्रल में 6,26,208 वोट हासिल किए, जबकि बीजेपी ने 6,58,915 वोटों के साथ 32,707 की मामूली बढ़त से जीत हासिल की। राहुल का दावा कि एक ही वोटर कई बूथों पर वोट डाल रहा है, गंभीर है, लेकिन बिना कानूनी सबूत के यह केवल हंगामा ही माना जा रहा है।

राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ का दावा बड़ा था, लेकिन सबूत के अभाव और आयोग की कड़ी प्रतिक्रिया ने इसे हवा में उड़ा दिया। अगर राहुल के पास ‘एटम बम’ जैसा सबूत है, तो उन्हें कोर्ट (Court) में जाना चाहिए, न कि प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में ड्रामा करना चाहिए। चुनाव आयोग ने साफ कर दिया कि बिना हलफनामे के ये आरोप सिर्फ ‘राजनीतिक शोर’ (Political Noise) हैं। अब सवाल यह है कि क्या राहुल हलफनामा दाखिल करेंगे या माफी मांगेंगे? या फिर ये बस एक और सोशल मीडिया ट्रेंड (Social Media Trend) बनकर रह जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *