इंदौर। एमपी के इंदौर में दूषित जल मामले की जानकारी लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर पहुचेगें। वे यहां स्थित का जायजा लेने के साथ ही मृतक परिवार से मुलाकात करेगें। वे अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात करेगें। इंदौर आ रहे राहुल गांधी मनरेगा योजना का नाम बदले जाने पर मौन उपवास करेंगे। राहुल के आने से पहले इंदौर में एसपीजी और राहुल गांधी के कार्यालय की टीम इंदौर पहुच गई है।
ऐसा है राहुल का दौरा कार्यक्रम
जो दौरा कार्यक्रम की जानकारी आ रही है उसके तहत राहुल गांधी सुबह 9.30 बजे दिल्ली से विशेष विमान से एपमी के लिए रवाना होगे और सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 11.15 बजे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होकर 11.45 बजे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचेंगे। वे 12.15 बजे तक अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12.45 बजे भागीरथपुरा पहुंचेंगे। वे करीब एक घंटे भागीरथपुरा बस्ती में रुकेंगे और दूषित पानी से मृत लोगों के परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बस्ती से सीधे एयरपोर्ट पहुचेगे और यहां से दिल्ली के रवाना हो जाऐगे।
मीटिंग की अनुमति नही
जो जानकारी आ रही है उसके तहत अपने एमपी दौरे के दौरान राहुल गांधी इंदौर में प्रदेश भर के कांग्रेस पार्षद व जनप्रतिनिधियों की बैठक भी करने वाले थें, लेकिन उसकी अनुमति प्रशासन की तरफ से नहीं मिली। ऐसे में मीटिंग स्थगित कर दी गई है।
