Site icon SHABD SANCHI

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची वाराणसी

rahul gandhi

rahul gandhi

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 35वें दिन वाराणसी पहुंची है. आज उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की इस यात्रा का दूसरा दिन है और दूसरे दिन के इस यात्रा में राहुयल की यात्रा वाराणसी पहुँच चुकी है. राहुल काशी में 12 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस कांग्रेस नेता ने विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किये। गोदौलिया चौराहे की जनसभा में GST और महंगाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। राहुल इस यात्रा के दौरान कुरौना गांव में लंच करेंगे। उनके साथ इस लंच में वरिष्ठ नेता जयराम नरेश,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता शामिल रहेंगे।

चंदौली में राहुल ने देर रात BHU के 25 अफसरों और छात्रों के डेलीगेट्स से मुलाक़ात की. राहुल ने IIT-BHU गैंगरेप मामले पर चिंता जताई। चंदौली में जनसभा के दौरान राहुल ने कहा था कि देश में जो नफरत और हिंसा फ़ैल रही है, उसका कारण अन्याय है. किसान युवाओं के साथ सामाजिक और आर्थिक अन्याय हो रहा है. पाकिस्तान पर बोलेंगे पर महंगाई, बेरोजगारी पर नहीं बोलेंगे। क्योंकि ये सरकार है आपके नहीं अडाणी के सगे हैं.

न्याय यात्रा के दौरान राहुल का काफिला वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ के सामने अचानक रुका तह. यह जगह राजघाट पूल के पास है. करीब 6 महीने पहले रेलवे ने इस ऐतिहासिक इमारत कब्जा कर लिया था.

यह स्थान महात्मा गांधी-जेपी-विनोबा की विरासत कहा जाता है. सर्व सेवा संघ ने 1960 में रेलवे से 13 एकड़ जमीन खरीद कर इसे बनवाया था. यहां महात्मा गांधी से जुड़े दुर्लभ प्रकाशन और तस्वीरें संजो कर रखी गई थीं. जो अब हटा दी गई हैं. अब इस जमीन पर रेलवे का कब्ज़ा है.

राहुल का मीडिया पर हमला

गोदौलिया में राहुल गांधी ने कहा, हिन्दुस्तान की मीडिया मोदी जी को 24 घंटे दिखाएगी। अमिताभ बच्चन को दिखाएगी। लेकिन असल मुद्दे को नहीं दिखाते हैं. नोटेबंदी और GST की कमी को नहीं दिखाएगा।

राहुल गांधी ने राहुल को बुलाकर बगल में बैठाया

न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भीड़ से राहुल नाम के लड़के को बुलाकर अपने बगल में बैठाया। उससे फीस और नौकरी को लेकर बात की.

विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये राहुल

राहुल गांधी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की. राहुल ने मंदिर जाने पहले अपना फ़ोन स्विच ऑफ किया।

राहुल के लिए लगे नारे

राहुल गांधी की न्याय यात्रा जब मैदागिन पहुंची तो समर्थकों ने वहां नारा लगाया, देखो-देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया. मैदागिन से चौक होते हुए राहुल राहुल गांधी विश्वनाथ धाम गए. रास्ते में जब जब राहुल मंदिर की ओर बढ़ रहे थे तो उस वक्त लोग लाइन लगाकर राहुल गांधी के लिए नारे लगा रहे थे. राहुल भी एक एक लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखे। समर्थक राहुल को अपना भाई बता भी बता रहे थे.

Exit mobile version