Rahul Gandhi New Controversy : लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए राहुल ने इस साल जनवरी में अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को नाच-गाना करार दिया है। इस पर साधु-संतों ने गुस्सा जाहिर किया है और राहुल और कांग्रेस पर हमला बोला है। वहीं, बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने भी गांधी परिवार पर निशाना साधा है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ नामचीन लोगों को ही बुलाया गया था
राहुल गांधी ने हरियाणा में प्रचार के दौरान कहा, ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जहां नाच-गाना था, वहां अमिताभ बच्चन को बुलाया गया था। उद्योगपति अंबानी और अडानी को बुलाया गया था। क्या आपको वहां कोई बढ़ई दिखा? क्या आपको कोई किसान दिखा? क्या आपको कोई मजदूर दिखा? वहां नाच-गाना चल रहा है। नाच-गाना हो रहा है। प्रेस वाले रो रहे हैं।
कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर उठाए सवाल
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार शुरू से ही इस बात से इनकार कर रही है कि राम नहीं हैं। उनका अस्तित्व नहीं है। तो उनके नेता तो ऐसा कहेंगे ही। जैसी व्यक्ति की भावना होती है, वैसी ही भगवान की मूर्ति होती है। अगर राहुल जी प्राण प्रतिष्ठा को नाटक कह रहे हैं, तो जरूर उनकी ऐसी भावना रही होगी। उनकी नजर में यह नाटक है, लेकिन भक्तों की नजर में यह प्राण प्रतिष्ठा है। इसमें भगवान श्री राम को बालक के रूप में स्थापित किया गया है।
राहुल गांधी विदेशी मानसिकता से ग्रसित हैं
विश्व हिंदू प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने राहुल गांधी की मानसिकता को विक्षिप्त बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी राम के अस्तित्व को नकारती है। ऐसी भाषा का प्रयोग दुखद है। वह विदेशी मानसिकता से ग्रसित हैं। उनका आगरा में इलाज होना चाहिए और समाज को ऐसे लोगों को सजा देनी चाहिए।
अपर्णा यादव ने कहा कि राहुल यादव को माफी मांगनी चाहिए
अपर्णा यादव ने कहा कि पूरा देश जानता है कि वह क्या कर रहे हैं। जिस व्यक्ति ने यह कहा, उसने वह कार्यक्रम देखा ही नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी पर फूल बरसाए। उन्होंने हर व्यक्ति से मुलाकात की। ऐसा कहने वाले व्यक्ति के घर में खुद 3 प्रधानमंत्री रह चुके हैं। क्या उन्होंने कभी ऐसा किया है? उन्होंने खुद सनातन को नष्ट करने का काम किया है। राहुल जी को माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्हें प्रधानमंत्री या रामलला पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
Read Also : India reprimanded Pakistan : यूएन में भारत ने पाकिस्तान को लगाई जबरदस्त फटकार