Rahul Gandhi statement : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार इतनी नाजुक है कि छोटी सी गलती भी सरकार गिरा सकती है। बस एक एक सहयोगी दल को इधर-उधर मुड़ने की देरी है। राहुल गाँधी ने यह बयान एक ब्रिटिश अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में दिया। उन्होंने राजग सरकार में मची उथल-पुथल की ओर इशारा करते अपने दावे को सही बताया। अब इसी बीच राहुल गाँधी को एक पत्रकार ने मोदी सरकार गिराने का मंत्र दे डाला।
राहुल गांधी का दावा – गिर जाएगी सरकार (Rahul Gandhi statement)
दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ब्रिटिश अखबार, फाइनेंशियल टाइम्स को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने यह दावा किया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार बहुत कमजोर स्थिति में हैं। एक छोटी सी छोटी गलती भी सरकार को गिरा सकती है।
Rahul Gandhi statement –
राहुल गाँधी ने कहा, “आंकड़े बहुत नाजुक हैं। छोटी सी छोटी गलती भी सरकार गिरा सकती है। बस किसी एक सहयोगी को इधर से उधर मुड़ना होगा।”
हमारे संपर्क में राजग के लोग – राहुल गाँधी
ब्रिटिश अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi statement) ने राजग सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजग के दलों में बहुत असंतोष है। राजग के कुछ लोग उनके संपर्क में हैं। हालांकि राहुल गाँधी ने किसी भी सांसद या मंत्री का नाम नहीं लिया। लेकिन उनका दावा पक्का है, यह इस बात से भी साबित होता है कि कई नेता इसकी पुष्टि कर चुके हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने भी दोहराया था कि राजग सरकार कमजोर स्थिति में है इसलिए लंबा नहीं चल पाएगी।
Also Read : Maharashtra News : महाराष्ट्र में बीजेपी की कमजोर टीम, फिर होगा ‘खेला’
पत्रकार ने दी राहुल गाँधी को सलाह (Rahul Gandhi statement)
अब राहुल गाँधी के इस बयान (Rahul Gandhi statement) के बाद पत्रकार विजय विद्रोही ने उन्हें मोदी सरकार गिराने का मंत्र ही दे दिया है। जर्नलिस्ट विजय विद्रोही ने राहुल गाँधी को सलाह देते हुए कहा है कि राहुल गाँधी अभी सरकार गिराने में जल्दबाज़ी न करें। अभी वह जमीनी मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरें और इंतज़ार करें। क्योंकि इस बार बीजेपी राजग के JDU और TDP सहयोगी दलों के सहारे है। यह दोनों ही दल जल्द ही असहज़ हो सकते हैं। राहुल गाँधी को ऐसे समय पर वार करना चाहिए।
नीतीश कुमार हारे तो टूट जाएगी सरकार
पत्रकार विजय विद्रोही ने राहुल गाँधी से आगे कहा कि नीतीश कुमार बिहार में विधानसभा चुनाव जल्दी करवाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें हार का डर सता रहा है। मगर बीजेपी चुनाव में देरी कर रही है। अगर नीतीश कुमार चुनाव हार जाते हैं तो वो निश्चित ही एनडीए से अलग होगा जाएंगे। आने वाले चार विधानसभा चुनाव के परिणाम पर सबकुछ निर्भर करता है। इसलिए राहुल गाँधी को अभी विपक्ष में बैठकर इंतज़ार करना चाहिए।
Also Read : Rahul Gandhi 54th Birthday : राहुल गाँधी ने कांग्रेस दफ्तर में मनाया 54वां जन्मदिन, वायरल हो रही खास तस्वीर
राहुल गाँधी के बयान से असहज होते हैं नरेंद्र मोदी
विजय विद्रोही ने आगे कहा कि इस समय सभी की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही टिकी है। यह भी बिलकुल सच है कि राहुल गाँधी की बयानबाज़ी से नरेंद्र मोदी असहज हो जाते हैं और गलतियां कर बैठते हैं। इसका उदाहरण लोकसभा चुनाव के प्रचार में देखने को मिला। ऐसे में नरेंद्र मोदी अगर असहज हुए तो भाजपा दूसरी पार्टी तोड़ने की कोशिश जरूर करेगी। इससे JDU और TDP पर नकरात्मक प्रभाव पड़ेगा। फिर एनडीए सरकार की एक गलती मोदी सरकार को गिरा देगी।