Site iconSite icon SHABD SANCHI

शहडोल में राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा जो सुन कर बीजेपी आग बबूला हो जाएगी?

Rahul Gandhi Shahdol BeohariRahul Gandhi Shahdol Beohari

Rahul Gandhi Shahdol Beohari

Rahul Gandhi In Beohari Shahdol: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहडोल के ब्योहारी पहुंचकर जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर खूब जुबानी प्रकार किए.

ब्योहारी में राहुल गांधी: मध्य प्रदेश विधानससभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को शहडोल के ब्योहारी पहुचें। Rahul Gandhi ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर खूब जुबानी हमला किया। उन्होंने बीजेपी पर महाकाल कॉरिडोर, मिड-डे-मील और यूनिफॉर्म के फंड को चोरी करने के आरोप लगाए।

बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सबसे ज्यादा विंध्य पर फोकस कर रही है. इसके पीछे की वजह यही है कि पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस 30 में से सिर्फ 6 में बड़ी मुश्किल से जीत पाई थी. राहुल गांधी पिछले 10 दिनों में दो बार एमपी का दौरा कर चुके हैं. शहडोल में चुनावी सभा कर वे आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने ब्योहारी में क्या कहा?

ब्योहारी की जनता को संबोधित करते हुए Rahul Gandhi ने कुछ ऐसी बातें कह दी जो बीजेपी नेताओं को बहुत चुभेंगी। राहुल गांधी ने कहा-

अडवाणी जी ने अपनी किताब में लिखा है- आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लेबोरेटरी गुजरात में नहीं, मध्य प्रदेश में है. बीजेपी के इस कारखाने में मरे हुए लोगों का इलाज होता है. उनका पैसा चोरी किया जाता है. यहां महाकाल कॉरिडोर में भगवान शिव से चोरी की गई. बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म और मिड-डे-मील का पैसा चोरी किया गया.

व्यापम में एक करोड़ युवाओं के भविष्य को बर्बाद का दिया। 40 लोगों की हत्या हुई. MBBS सीट बिक गईं. पटवारी बनने के लिए 15 लाख रुपए रिश्वत देनी पड़ी.

ये लोग रुक नहीं सकते, बीजेपी के कारखाने में 18 साल से 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है. मंदसौर में किसानों पर गोलियां चलाई गईं. इस कारखाने में बीजेपी नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं. यह मतलब था अडवाणी जी का, जब उन्होंने कहा कि एमपी में आरएसएस और बीजेपी की लेबोरेटरी बनेगी।

बीजेपी आदिवासी की जगह वनवासी शब्द का प्रयोग करती है. आदिवासी शब्द का मतलब है हिंदुस्तान के वासी। यानी वो लोग, जो इस जमीन के मालिक थे. यहां पहले आए. वनवासी का मतलब है कि आपका जमीन में हक़ नहीं बनता। आप तो जंगल में रहते हो. इसी लिए बीजेपी के लोग आदिवासियों पर पेशाब करते हैं. ये सड़ा अनाज आपको देते हैं.

Exit mobile version