Raebareli Arjun Murder : अर्जुन हत्याकांड के मास्टरमाइंड को बचा रहें SP – राहुल गाँधी 

Raebareli Arjun Murder : अर्जुन हत्याकांड मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी आज रायबरेली पहुंचे। राहुल गाँधी ने पुलिस अधीक्षक (SP) पर हत्याकांड के मास्टरमाइंड को बचाने का आरोप लगाया। राहुल गाँधी का आरोप है कि इस घटना में पुलिस छः आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी विशाल प्रताप सिंह अभी भी फरार है। पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ना ही नहीं चाहती है।

अर्जुन हत्याकांड में पुलिस की छवि पर सवाल

11 अगस्त की रात को रायबरेली के नसीराबाद के सिसनी भुवालपुर गांव में अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस द्वारा हत्याकांड (Raebareli Arjun Murder) के मुख्य आरोपी विशाल प्रताप सिंह को पकड़े नहीं जाने से मृतक के परिवारिजन आक्रोषित हैं। सभी ग्रामीण पुलिस की ढीली कार्यवाही से हताश और नाराज हैं। अब इस मामले सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने अर्जुन हत्याकांड में पुलिस की छवि पर सवाल खड़े किए हैं।

राहुल गाँधी ने की परिजनों से मुलाकात (Raebareli Arjun Murder)

मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मृतक अर्जुन सरोज के परिवार से मिलने के लिए रायबरेली के सिसनी भुवालपुर गांव पहुंचे। मुलाकात के दौरान मृतक की माँ ने राहुल गाँधी को हत्याकांड की जानकारी दी। पीड़ित माँ ने बताया कि उनका छोटा बेटा व अर्जुन का भाई नाई है। अर्जुन की हत्या से पूर्व उसकी दुकान पर 6-7 लोग बाल कटवाने आए थे। वो लोग पैसे दिए बिना ही जाने लगे तो अर्जुन के भाई ने पैसे मांगे। इस पर उन लोगों ने अर्जुन पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

हत्याकांड के मास्टरमाइंड को बचा रहें SP

रायबरेली सांसद राहुल गाँधी ने पीड़ित परिवारिजन को न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया।इसके बाद राहुल गाँधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह साफ है कि परिवार के साथ, समाज के साथ अन्याय हुआ है। यह सारे लोग जो यहां एकत्रित हैं, न्याय मांग रहे हैं, क्योंकि परिवार को धमकाया गया है। अर्जुन की हत्या के मास्टरमाइंड को पुलिस अधीक्षक बचा रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। मृतक के परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा।”

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई (Raebareli Arjun Murder)

राहुल गाँधी ने इस हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसपी हत्याकांड के मास्टरमाइंड (मुख्य आरोपी) को बचा रहें हैं। एक व्यक्ति को जान से मार दिया गया हुए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं। कार्रवाई के नाम पर कुछ लोगों को जेल भेज दिया गया है। जबकि जिसने हत्या करवाई वह अभी तक फरार है। इसलिए ग्रामीण नाराज हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वह इस मामले में आवाज उठाएंगे।

मुख्य आरोपी अभी तक फरार

बता दें कि अर्जुन हत्याकांड (Raebareli Arjun Murder)में पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर अब तक 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इनमें छह आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी विशाल सिंह पुलिस की पहुंच से काफी दूर है। फिलहाल अर्जुन हत्याकांड को लेकर आक्रोषित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

Also Read : UPSC Lateral Entry : मोदी सरकार ने यूपीएससी में सीधी भर्ती पर लगाई रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *