Rahul Gandhi on PM Modi : जम्मू कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी आज पुंछ पहुंचे। यहां राहुल गाँधी ने चुनावी रैली में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गाँधी ने कहा, “पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका है। उनकी साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। पीएम मोदी पहले जैसे थे, वे अब वैसे नहीं रहे।”
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे – राहुल गाँधी
सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi on PM Modi) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चुनावी रैली में भाग लिया। राहुल गाँधी ने मंच से भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाएं। पुंछ की जनता को साधते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि देश में बहुत बार केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा दिया गया। कई बार राज्यों को दो भागों में बांटा गया। लेकिन इतिहास में पहली बार किसी राज्य को तोड़कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। यह जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ गलत हुआ। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देगी।
भाजपा ने छीना जम्मू-कश्मीर का हक (Rahul Gandhi on PM Modi)
पुंछ में राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा। राहुल गाँधी ने कहा, “हिंदुस्तान में बहुत बार ऐसा हुआ है जब केंद्र शासित को राज्य बनाया गया है। कई बार राज्यों को दो भाग में बांटा गया है। लेकिन इतिहास में पहली बार हुआ, जब किसी राज्य को केंद्रशासित बनाकर जम्मू-कश्मीर का हक छीना गया। इसलिए हम चाहते हैं जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिया जाए।”
राहुल गाँधी ने कहा, “पीएम मोदी में अब पहले जैसी बात नहीं रही। आज विपक्ष जो भी चाहता है, वो हो जाता है। मोदी सरकार जो भी कानून लाती है, उसके सामने हम खड़े हो जाते हैं, फिर वे यू-टर्न ले लेती है।
Also Read : Nitin Gadkari on BJP : ‘दोबारा हमारी सरकार बनने की गारंटी नहीं’ नागपुर में ये क्यों बोले नितिन गडकरी?
PM मोदी का कॉन्फिडेंस खत्म – राहुल गाँधी (Rahul Gandhi on PM Modi)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आज विपक्ष जो भी करवाना चाहता है, वही होता है। मोदी सरकार कानून लाती है, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, फिर वे यू-टर्न ले लेती है। पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका है। उनकी साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। पीएम मोदी पहले जैसे थे, वे अब वैसे नहीं रहे। हमने पीएम मोदी को साइकोलॉजिकली तोड़ दिया है।”
BJP-RSS नफरत फैलाती है
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi on PM Modi) ने भाजपा और आरएसएस पर देश में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया। राहुल गाँधी ने कहा, “BJP-RSS के लोग पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं। ये पूरे देश में भाई को भाई से लड़ाते हैं। इनकी राजनीति भी नफरत की है। हम सब जानते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है।” राहुल गाँधी ने आगे कहा, “ये विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान खोलने वाले लोग हैं। हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले फिर मणिपुर से महाराष्ट्र तक चले। इसका संदेश एक ही था – ‘नफरत से किसी को फायदे नहीं होता’। इसलिए हमने हर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है।”
Also Read : Arvind Kejriwal Statement : जंतर-मंतर में बोले अरविन्द केजरीवाल ‘मुझे कुर्सी की भूख नहीं’