राहुल गाँधी के पास सिर्फ 55 हजार कैश

rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनाव के लिए परचा भर दिया है. उन्होंने केरल के वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन में उन्होंने चुनावी हलफनामा दायर किया है. जिसमें उनकी संपत्तियों से जुड़े आंकड़ें हैं. हलफनामा दायर किया है. जिसमे उनकी सम्पत्तियोंसे जुड़े आंकड़ें हैं. हलफनामे के मुताबिक, फिलहाल उनके पास 55 हजार कॅश हैं. फाइनेंसियल ईयर 2022-2023 के दौरान कांग्रेस नेता की कुल आय 1 करोड़ 2 लाख और 78 हजार रुपये थी.

कांग्रेस नेता के बैंक अकाउंट में 26 लाख 25 हजार रुपये हैं. राहुल ने शेयर मार्किट में कुल 4.33 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किया है. साथ ही राहुल गाँधी ने म्यूच्यूअल फंड में 3.81 करोड़ रुपयेनिवेश किया है. उनके पास 4.2 लाख रूपए के आभूषण।

हालांकि उनके ऊपर करीब 49,79,184 रुपए की देनदारी भी है. कांग्रेस नेता ने 2004 में जब अपना पहला चुनाव लड़ा था. तब उनके पास कुल 55 लाख रुपए की संपत्ति थी.

पिछली चुनाव में कितनी संपत्ति थी?

राहुल गांधी वायनाड सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 का लोकसभा चुनाव भी उन्होंने इसी सीट से लड़ा था. तब के चुनावी हलफनामे के अनुसार,उनके पास कुल 15 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. साथ उस समय राहुल के ऊपर 72 लाख रुपए का लोन था. 2019 के चुनाव के बाद से उनकी संपत्ति में लगभग 5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

Rahul Gandhi के पास कितनी ज़मीन?

इस बार चुनावी हलफनामे की मानें तो कांग्रेस नेता के पास दिल्ली के महारैली इलाके के सुल्तानपुर गांव में दो जगह खेती लायक जमींन हैं. एक जमीन 2.346 एकड़ में हैं. वहीं दूसरी जमीन 1.432 एकड़ में फैली है. इस पर राहुल गाँधी की प्रियंका गाँधी वाड्रा का आधा हिस्सा है. हलफनामे में जमीन की कुल कीमत 2 करोड़ 10 लाख 13 हार रुपए से अधिक बताई गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *