Site icon SHABD SANCHI

Jammu Kashmir Election: राहुल गांधी ने किया वादा जम्मू-कश्मीर को वापस दिलाएंगे राज्य का दर्जा।

Jammu Kashmir Election : विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी इंडिया ब्लॉक सहयोगियों की मदद से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलवाएगी।

चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल करना चाहते थे। Jammu Kashmir Election

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करना चाहते थे, लेकिन बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं थी और चाहती थी कि पहले चुनाव हो जाएं।

राहुल गांधी ने कहा कि हम इस जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाकर रहेंगे, चाहे बीजेपी चाहे या न चाहे। हम इंडिया ब्लॉक के बैनर तले सरकार पर राज्य का दर्जा बहाल करने का दबाव बनाएंगे।

18 सितंबर को होना है पहले चरण का मतदान।

राहुल गांधी रामबन जिले के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के संगलदान में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव का पहला चरण होगा।

पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन और भाजपा के सलीम भट से कड़ी चुनौती मिल रही है। पूर्व मंत्री वानी इस सीट से हैट्रिक बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।

Read Also : http://Nitin Gadkari on Shivaji Statue : नितिन गडकरी ने दी BJP को नसीहत, बोले- ‘नहीं टूटती शिवाजी की मूर्ति… मैं झांसे में आ गया’

Exit mobile version