Site icon SHABD SANCHI

राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी की भविष्यवाणी!

राहुल गांधी ने बेरोजगारी और असफल वादों जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए आगामी चुनावों में नरेंद्र मोदी की हार की भविष्यवाणी किया है। चुंकि राहुल गांधी 30 लाख युवाओं को नौकरी देने की वादा किया है।

राहुल गांधी गुरुवार को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा 4 जून को नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल हासिल करने में विफल रहेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी इस बार के लोकसभा चुनाव में ‘फिसलते’ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भारत के युवा शक्ति ‘इंडिया गठबंधन’ के साथ है। सत्ता में महागठबंधन की सरकार आते ही 15 अगस्त से 30 लाख नौकरी देने काम हमलोंग शुरु कर देगें।

राहुल गांधी ने कि ‘ये चुनाव नरेंद्र मोदी के हाथ से फिसल रहा है और वह दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं।’ उन्होंने अगले 4-5 दिनों में आपका ध्यान भटकाने का फैसला किया है। इस बार बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। पीएम मोदी ने कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वह नोटबंदी लाए और गलत जीएसटी (GST) लागू किया। उन्होंने सिर्फ़ अडानी जैसे लोगों के लिए काम किया है।

रायबरेली लोकसभा उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा कि अगर इंडिया महागठबंधन दल चुनाव जीतता है तो रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘भारती भरोसा योजना’ पेश करेगा।
जिससे देश के युवाओं के लिए रोज़गार का एक रास्ता खुलेंगी।

Exit mobile version