Site icon SHABD SANCHI

संसद घुसपैठ पर पहली बार बोले राहुल गांधी!

RAHUL GANDHI

RAHUL GANDHI

Rahul Gandhi on Parliament security breach: 13 दिसंबर को संसद में उस समय अफरा-तफरी मंच गई, जब करीब 1 बजे के सत्र के दौरान दो लोग सदन में घुस गए और खूब उतपात मचाई। अब संसद सुरक्षा चूक को लेकर राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है.

संसद भवन में 13 दिसंबर को दर्शक दीर्घ में बैठे 2 लोग सत्र के दौरान सदन में घुस गए. उन्होंने सदन के अंदर स्मोक क्रैकर फोड़ दिए। जिससे सदन पिले रंग के धुए से ढक गया, जिस समय उतपाती सदन में कूदे उस समय सदन की कार्यवाही चल रही थी. और सदन में कई संसद मौजूद थे. उस वक़्त सदन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Parliament security breach) भी थे. अब पहली बार राहुल गांधी इस विषय में कुछ बोले हैं.

क्या बोले राहुल गाँधी?

What did Rahul Gandhi say: राहुल गांधी का कहना है कि सदन की सुरक्षा में सेंध लगाने की मुख्य वजह बेरोजगारी है. उन्होंने कहा,

‘सुरक्षा में सेंध लगी है, लेकिन क्यों लगी है? देश का जो सबसे बड़ा मुद्दा है! बेरोजगारी. जो पूरे देश में उबल रहा है. मोदी जी की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सुरक्षा में सेंध जरूर लगी है. लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी और महंगाई है. धन्यवाद!’

कांग्रेस की क्या मांग है?

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद की सुरक्षा में हुए चूक पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. और हमले को लेकर अमित शाह के जवाब की मांग की है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह जब तक दोनों सदनों में जवाब नहीं देते तब तक कांग्रेस पार्टी संसद नहीं चलने देगी। पार्टी की तरफ से मिडिया से बातचीत के दौरान जयराम रमेश ने कहा,

ये संसद का नियमों का उल्लंघन है. मंत्री हमेशा गंभीर मुद्दों को लेकर बयान देते हैं. हमें प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है लेकिन गृह मंत्री ने भी विपक्ष की मांगो को नकार दिया है. और हमारे सांसदों को भी निलंबित कर दिया है. इसमें हमारी क्या गलती है. ‘

Exit mobile version