Rahul Gandhi On EC : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले चुनावों में बड़े पैमाने पर मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वोटर लिस्ट में दर्जनों ऐसे नाम हैं जिन मतदाताओं के घर का नंबर जीरो था। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कर्नाटक और महाराष्ट्र में चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए मतदाता सूची में गड़बड़ी और अनियमितताओं की बात कही है। उन्होंने खासतौर पर कर्नाटक में मतदाता सूची में गड़बड़ियों, एक ही मतदाता के नाम बार-बार आने, गलत पते जैसी शिकायतें उठाई हैं।
Rahul Gandhi चुनाव आयोग की खोली पोल
गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग के खिलाफ एटम बम फोड़ दिया। राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर आयोग काम करता है। उन्होंने अपनी बात के कई सबूत भी मीडिया के सामने पेश किये। कांग्रेस नेता ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मतदाताओं के उदाहरण दिए, जिनमें ऐसे नाम शामिल थे।
राहुल गाँधी में मीडिया के सामने दिखाए सबूत
चुनाव आयोग की पोल खोलने वाले सबूत दिखाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने कर्नाटक के बैंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की मतदाता सूची दिखाई, जिसमें कुछ मतदाताओं के नाम थे। इनमें से एक महिला मतदाता, टीका कुमारी आचार्य, का घर का नंबर जीरो है, जबकि उसका EPIC नंबर SVF8280943 है और पति का नाम YTDTR है। उन्होंने टेक राज सपकोटा नाम के वोटर का भी उल्लेख किया, जिनके पिता का नाम DFOGADF है और घर का नंबर भी जीरो है। इसी बूथ पर 38 वर्षीय सरिता देवी के पिता का नाम ITSDLHUG है, जिनके घर का नंबर भी जीरो है।
राहुल गाँधी ने तीन तरह की धांधली का किया जिक्र
राहुल गांधी ने तीन तरह की धांधली का जिक्र किया, जिनमें या तो घर का पता ही मौजूद नहीं होता, या फिर एड्रेस, हाउस नंबर, स्ट्रीट नंबर जीरो होता है, या फिर घर के पते को वैरिफाइड ही नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन तरह की गड़बड़ियों से जुड़े लगभग 40,000 मतदाता हैं। राहुल ने घर में दर्जनों मतदाताओं के रहने का उदाहरण दिया और कहा कि एक घर में 80 मतदाता रह रहे थे। उन्होंने बूथ नंबर 470 का उदाहरण दिया, जो एक कमरे के घर का था। इसके अलावा, उन्होंने बूथ नंबर 366 का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 46 मतदाता, जो अलग-अलग परिवारों से थे। वहीं एक ही बेडरूम वाले घर में रह रहे थे। जब वे गए तो उनमें से किसी का भी कोई निशान नहीं मिला।
सूची में कुछ मतदाताओं के नाम गड़बड़ लिखे थे
राहुल गांधी ने बीयर बनाने की जगह में 68 लोगों के रहने का भी उदाहरण दिया, जिसका नाम 153 BIERE क्लब था। उन्होंने कहा कि जब वे उस स्थान पर पहुंचे तो लोग कहां गए हैं, इसका कोई जवाब नहीं मिला। राहुल गाँधी ने यह भी बताया कि 4132 वोटर्स की तस्वीरें स्पष्ट नहीं थीं या बहुत छोटी थीं। फर्स्ट टाइम वोटर्स के नाम भी बहुत गड़बड़ थे।
वोटर लिस्ट में एक महिला का नाम दो जगह
राहुल गाँधी ने बताया कि 33,692 मतदाताओं ने फॉर्म-6 का गलत उपयोग किया और शकुन रानी जैसी 70 साल की महिला, जो दो बार वोटर लिस्ट में शामिल हैं, के नाम पर भी दो बार वोटिंग का शक है। राहुल गाँधी ने कहा कि इन सब गड़बड़ियों के कारण लोकसभा क्षेत्र में कुल 33,000 लोगों ने ऐसा किया है।
EC ने राहुल गाँधी से माँगा गड़बड़ियों का ब्यौरा
वहीं, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पहली शिकायत क्यों नहीं की गई। आयोग ने राहुल से शपथ पत्र मांगा है और पूछा है कि जनवरी 2025 में कर्नाटक की जो मतदाता सूची तैयार की गई थी, उस पर अब तक कोई शिकायत क्यों नहीं की गई। कर्नाटक चुनाव अधिकारी ने राहुल को पत्र लिखकर कहा है कि वह प्रतिनिधित्व कानून की धारा 20(3) के अनुसार शपथपत्र देकर शिकायत करें, ताकि फिर से पूरी जांच हो सके। आयोग ने यह भी कहा है कि अगर राहुल के पास तथ्य हैं तो वे शपथ पत्र में मतदाता सूची में गड़बड़ियों का ब्योरा लिखकर दें, जिससे उसकी जांच कराई जाएगी।