Rahul Gandhi On Congress Workers Of Gujarat | राहुल ने खोली कांग्रेसियों की पोल ! बोले- निकाल देंगे कोई दिक्क्त नहीं!

Rahul Gandhi On Congress Workers Of Gujarat

Rahul Gandhi On Congress Workers Of Gujarat | Ahmedabad | Gujarat Elections 2025 | लोकसभा के LOP राहुल गांधी दो दिन के गुजरात दौरे पर गए हैं. शनिवार, 8 मार्च को उन्होंने अहमदाबाद में कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल, कांग्रेस पर ही हमलावर नज़र आए, उन्होंने कहा कि गुजरात फंसा हुआ है, इसे आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिल रहा है और गुजरात की कोंग्रस पार्टी उसको रास्ता नहीं दिखा पा रही है. राहुल ये यह दावा किया कि गुजरात के अंदर दो तरह के कोंग्रेसी हैं एक वो है जिसके दिल में कांग्रेस पार्टी की विचार धारा है और जो दूसरे हैं वह बीजेपी के लिए काम करते हैं , राहुल ने कहा कि अगर हमने इन दोनों को अलग नहीं किया तबतक गुजरात की जनता हमपर भरोसा नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *