Lok sabha Election 2024: राहुल गांधी सोनीपथ में सेना की चार साल अग्निवीर योजनाओं को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के जवानों को मजदूर में बदल दिया है। आज देश में ऐसी स्थिति है कि लोग सेना में भर्ती होना नहीं चाहते हैं। इसका मुख्य कारण है अग्निवीर योजना। रnहुल गांधी ने कहा कि 4 जून का हमारी सरकार बनते ही इस योजना को फाड़कर कूड़ेदान में डाल देगें।
Rahul Gandhi’s election promises: किसान और अग्निवीर जवान के लिए राहुल गांधी ने किया ऐलान। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सेना के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है। महिलाओं को लेकर भी कह दी बड़ी बात। राहुल गांधी ने 22 मई बुधवार को हरियाणा के सोनीपथ में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि देश में अडानी- अंबानी की सरकार है, अरबपतियों की सरकार है। हरियाणा के लोगों मिलकर देश को एक नई रास्ता दिखाना है। हम लोगों को मिलकर यहां नफरत की दुकान बंद कर, मोहब्बत की दुकान खोलना होगा.
राहुल गांधी सोनीपथ में सेना की चार साल अग्निवीर योजनाओं (Agniveer Yojana) को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के जवानों को मजदूर में बदल दिया है। आज देश में ऐसी स्थिति है कि लोग सेना में भर्ती होना नहीं चाहते हैं। इसका मुख्य कारण है अग्निवीर योजना। राहुल गांधी ने कहा कि 4 जून का हमारी सरकार बनते ही इस योजना को फाड़कर कूड़ेदान में डाल देगें। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जितना अरबपतियों का कर्ज माफ किया है, उतना ही हम किसान और गरीबों भाईयों को कर्ज माफ करेंगे। हम सत्ता में आते ही किसानों के लिए एक सिस्टम तैयार करेंगे। जो सिर्फ़ किसानों की बात सुनेगा। किसान जब बोलेगा हम कर्जा माफ कर देंगे।
यह कर्ज एक बार ही माफ नहीं होगा। किसान जब बोलेगा हम उसे समय कर्ज माफ कर देंगे। राहुल गांधी ने किसानों के हक में ऐलान करते हुए कहा कि किसान फसल योजना की पैसा 30 दिन के अंदर देंगे। हरियाणा के सोनीपत की इस रैली में राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान। हमारी देश की महिलाएं कड़ी परिश्रम करती हैं। साथ ही बच्चों की देखभाल करते हैं। महिलाएं हर रोज 16 घंटे तक काम करती है। हमारी सरकार बनते ही हर साल महिलाओं को एक-एक लाख रुपया देंगे। साथी आंगनबाड़ी केंद्र में रहने वाली महिलाओं की वेतन दोगुना करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के लिए कुछ काम नहीं किया है। विकास के नाम पर उन्होंने भारत में सिर्फ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी, भूखमरी को बढ़ाया है।
इसे भी पढ़ें-इलाहबाद हाईकोर्ट की जज पर तल्ख़ टिप्पणी: आप जज बने रहने के लायक नहीं, पढ़ें पूरा मामला