Rahul Gandhi in Raebareli : नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गाँधी पहली बार बार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। रायबरेली में राहुल गाँधी ने मां सोनिया गाँधी द्वारा निभाई जाती रही सालों पुरानी रस्म को भी निभाया। वह सबसे पहले जिले के बछरांवा में स्थित चुरुआ हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-पाठ किया। महाबीर नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और फिर भुएमऊ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए।
रायबरेली में की हनुमान जी की पूजा
मंगलवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी (Rahul Gandhi in Raebareli) रायबरेली पहुंचे। संसदीय क्षेत्र में राहुल गाँधी के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काफी उल्लास दिखा। अपने सांसद के स्वागत के लिए लोगों ने तैयारियां पूरी कर रखी थी। राहुल गाँधी ने रायबरेली की पूर्व सांसद सोनिया गाँधी की बनाई परंपरानुसार जिले की सीमा से सटे बछरांवा में चुरुआ हनुमान मंदिर में माथा टेका और पूजन किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग होते हुए गेस्ट हाउस पहुंचे।
विकास कार्यों को लेकर करेंगे बैठक (Rahul Gandhi in Raebareli)
चुनाव जीतने के बाद राहुल गाँधी दूसरी बार रायबरेली पहुंचे हैं। वहां वह भुएमऊ गेस्ट हाउस में रुके हैं। जानकारी के मुताबिक राहुल गाँधी गेस्ट हाउस में बैठक करेंगे, जिसमें जिले के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे। राहुल गाँधी की प्राथमिकता सूची में विकास कार्यों को पहले स्थान पर रखा गया है। पहले उन विकास कार्यों की नींव डाली जाएगी जिनकी बात नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव प्रचार में की थी।
Also Read : Hemant Soren Cabinet : हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल में कांग्रेस के दो नए चेहरों को दी जगह, देखें पूरी लिस्ट
AIIMS के मरीजों से मिले राहुल गाँधी
गेस्ट हाउस पहुंचने के बाद राहुल गाँधी (Rahul Gandhi in Raebareli) तुरंत क्षेत्रीय भ्रमण के लिए निकल गए। राहुल गांधी किसान गोलीकांड शहीद स्मारक पहुंचे। वहां पर उन्होंने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राहुल गाँधी वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद वह जिले के AIIMS पहुंचे, जहां उन्होंने एम्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एम्स के मेडिकल छात्रों से मुलाकात कर बातचीत की। फिर ओपीडी में भर्ती मरीजों का हाल जाना।
शहीद की मां ने कहा – बंद हो अग्निवीर (Rahul Gandhi in Raebareli)
मंगलवार को राहुल गाँधी के रायबरेली पहुंचने की जानकारी होते ही कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता भी उनके हैस्ट हाउस पहुंच गए। जहां उन्होंने राहुल गाँधी से मुलाकात की। राहुल गाँधी ने शहीद कैप्टन के माता-पिता के साथ चाय पी और करीब 40 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि वह उनके साथ खड़े हैं। मीडिया से शहीद कैप्टन की मां मंजू ने कहा, अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है। इसको लेकर राहुल ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया। उम्मीद है कि जब वो सत्ता में आएंगे, तो इस पर विचार करेंगे।’
Also Read : Modi Russia visit : ‘रंगीला मारो ढोलना’ से स्वागत पर पीएम मोदी बोले – ‘सर पे लाल टोपी रुसी..’