Rahul Gandhi in Lok Sabha : नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने ओम बिरला से हाथ मिलाया, फिर पीछे वाले व्यक्ति को…

Rahul Gandhi in Lok Sabha : बुधवार को ध्वनि मत से ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर छूने गए। सत्ता पक्ष से पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने नए स्पीकर ओम बिरला को आसन तक पहुँचाया। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने उन्हें स्पीकर बनने की बधाई दी। इस दौरान राहुल गाँधी ने फिर एक कारनामा कर दिया। कुछ देर बाद ओम बिरला नाराज दिखाई दिए।

राहुल गाँधी बने नेता प्रतिपक्ष (Rahul Gandhi in Lok Sabha)

राजनीति में सबसे अपरिपक्व नेता के टैग के साथ जननायक बनने वाले राहुल गाँधी आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं। राहुल गाँधी साल 2004 से राजनीति में सक्रिय हैं। मगर यह पहली बार है, जब उन्होंने कोई पद स्वीकार किया है। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री का पद ठुकराया था। उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। अब राहुल गाँधी लोकसभा में विपक्ष की आवाज बुलंद करने के लिए नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं। साथ ही राहुल गाँधी में एक परिपक्व नेता की भी झलक दिखाई दी।

Rahul Gandhi in Lok Sabha : सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रखी अपनी बात

राहुल गाँधी ने मिलाया एक व्यक्ति से हाथ

राहुल गाँधी (Rahul Gandhi in Lok Sabha) ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनने की बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी के साथ नए स्पीकर को उनके आसन तक पहुँचाया और उनसे हाथ मिलाया। इसके बाद राहुल गाँधी कुछ दूर चलकर दोबारा स्पीकर ओम बिरला के पास पहुंचे। राहुल गाँधी ने पहले सभी हैरान करते हुए स्पीकर के पीछे खड़े व्यक्ति से हाथ मिलाया। वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने स्पीकर के पीछे दूर खड़े व्यक्ति को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। फिर लौटकर राहुल गाँधी ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया।

एक X यूजर जैकी यादव ने X पोस्ट पर लिखा, “आखिर यूं ही नहीं कोई जननायक बन जाता है। राहुल गांधी शपथ लेने के लिए गए हुए थे, उन्होंने अपनी शपथ लेने के बाद स्पीकर साहब से हाथ मिलाया उसके बाद वह लौटने लगे वैसे ही उनके दिमाग में कुछ आया और वह वापस लौटे और स्पीकर के पास खड़े व्यक्ति से भी हाथ मिलाया और एक व्यक्ति थोड़े दूर खड़े थे तो उनसे दूर से ही अभिवादन कर लिया। यह है सम्मान, समता, बराबरी। राहुल गांधी जी ने आज सबका दिल जीत लिया है।”

Also Read : ओम बिरला चुने गए लोकसभा स्पीकर, PM मोदी के प्रस्ताव का ध्वनिमत से समर्थन, विपक्ष ने की थी वोटिंग की मांग

राहुल गाँधी ने कहा – विपक्ष की आवाज संसद में न दबे

राहुल गाँधी ने ओम बिरला से कहा कि विपक्ष आपको संसद चलाने में सहयोग करेगा। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि सहयोग भरोसे के साथ होना चाहिए। राहुल गाँधी (Rahul Gandhi in Lok Sabha) ने स्पीकर से कहा कि हम यह उम्मीद करते हैं कि संसद में विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जाएगी। उन्होंने स्पीकर को बधाई देते हुए कहा, ”ज़ाहिर है कि सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व कर रहा है।”

विपक्ष को मिलें बोलने का मौका (Rahul Gandhi in Lok Sabha)

राहुल गांधी ने कहा, “इस बार विपक्ष भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व ज़्यादा दमदार तरीक़े से कर रहा है। सवाल यह नहीं है कि संसद कितनी शांति से चल रही है। सवाल यह है कि भारत के लोगों की आवाज़ उठाने के लिए कितनी अनुमति मिलती है। आप विपक्ष की आवाज़ दबाकर संसद शांति से चला सकते हैं लेकिन यह आइडिया अलोकतांत्रिक है। स्पीकर की यह ज़िम्मेदारी होती है कि संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करे।”

गुस्से में ओम बिरला बोले – पहली बार कह रहा हूं…

सदन में जब नए स्पीकर ओम बिरला अपने पद पर आसीन होकर बोल रहें थे तो कुछ सांसद खड़े होकर हंस रहें थे। ओम बिरला ने उन सासंदों से नीचे बैठने का आग्रह किया। मगर सांसदों ने उनकी बात नहीं मानी और खड़े होकर जोर-जोर से बोल रहे थे। इस पर ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा, ‘माननीय सदस्यगण, जब स्पीकर सीट से खड़ा हो जाता है तो मैं माननीय सदस्यों को अवगत करवाना चाहता हूं वो बैठ जाया करें। ये मैं पहली बार कह रहा हूं, मुझे अगले पांच साल ये कहने का अवसर नहीं मिलना चाहिए।”

Also Read : Arvind Kejriwal News : जब कोर्ट ने पूछा – अभी ही गिरफ्तारी क्यों? CBI बोली – ‘गलत संदेश जाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *