Rahul Gandhi in Begusarai : बिहार आ रहा हूं, White T-Shirt पहनकर आइए…, राहुल गाँधी की युवाओं से अपील 

Rahul Gandhi in Begusarai : 7 अप्रैल को कांग्रेस नेता व रायबरेली सांसद राहुल गाँधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार के बेगूसराय जाएंगे। बेगूसराय जाने से पहले राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं से एक अपील की है। राहुल गांधी ने युवाओं को सफेद टी-शर्ट पहनकर आने को कहा है। वहीं राहुल गांधी के पहुंचने से पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल रजत के प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की बिहार दौरे के लिए यह मुलाकात काफी अहम है। राहुल गांधी का बिहार द्वारा और कांग्रेस बिहार प्रभारी की राजद प्रमुख लाल यादव से मुलाकात दोनों ही राजनीति के लिए एक बड़ी रणनीति हो सकते हैं। 

बेगूसराय आ रहे हैं राहुल गांधी | Rahul Gandhi Video

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बेगूसराय जाने की चर्चा के बीच बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। राहुल गांधी बिहार में होने वाले आगामी चुनाव का ज्यादा लेने जा रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं को बेगूसराय में सफेद टी-शर्ट पहन कर आने का न्योता भी दे दिया है। इसे साफ हो गया कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की तरह बिहार विधानसभा चुनाव में भी युवाओं के वोट बैंक का सहारा लेने का प्लान बना चुके हैं। 

Rahul Gandhi ने युवाओं को White T-shirt पहनकर आने को कहा 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने बिहार दौरे से पहले सोशल मीडिया के एक्सपी प्लेटफार्म पर पोस्टर लिखा है। इस पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए: http://whitetshirt.in आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।”

11 अप्रैल को समाप्त होगी  ‘पलायन रोको’ पदयात्रा 

बता दें, सोमवार को राहुल गाँधी बेगूसराय (Rahul Gandhi In Begusarai ) में कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस के ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होंगे। जिसके जरिए राहुल गाँधी बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जड़े मजबूत करने का प्रयास करेंगे। इस यात्रा की जानकारी NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी। वरुण चौधरी ने बताया कि कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको’ ‘नौकरी दो’ पदयात्रा कर रहे हैं। यह पदयात्रा 11 अप्रैल को फर्स्ट पेज के पटना में समाप्त होगी।

सीएम नीतीश कुमार को मनाएगी कांग्रेस 

प्रेस वार्ता में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने आगे बताया कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar)से मिलने का समय मांगा है। अगर वह मिलने के लिए तैयार होते हैं तो उनसे मिल करवा अपनी मांगों को रखेंगे। लेकिन अगर वह मिलने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा, “अगर मुख्यमंत्री हमारी बात नहीं सुनेंगे तो सीएम आवास का घेराव ही नहीं, उनकी आंख-कान खोलने के लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे। इस यात्रा से छात्रों-युवाओं को एहसास हुआ कि पहली बार कोई हमारी बात सुन रहा है तो वह यही पार्टी है।”

Also Read : Pamban Bridge Inauguration : जानिए क्यों इस पंबन ब्रिज को कहते हैं इंजीनियरिंग का चमत्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *