हाथरस हादसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

Hathras Stampede: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाथरस भगदड़ (Rahul Gandhi Hathras Stampede) के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे हैं. खबर है कि अपने हाथरस दौरे के दौरान वह तीन परिवारों से मिलेंगे. सबसे पहले राहुल अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे हैं. यहां वह भगदड़ में अपनी पत्नी मंजू और छह साल के बेटे पंकज को खोने वाले छोटेलाल से मिलेंगे. वह मृतक प्रेमवती और शांति देवी के परिवारों से भी मिलेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर पिलखना में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खबर है कि पिलखना के बाद राहुल गांधी हाथरस के नवीपुर खुर्द जाएंगे और वहां आशा देवी, मुन्नी देवी और घायल माया देवी के परिवारों से मिलेंगे.

बता दें, 2 जुलाई को हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग कार्यक्रम के समापन के दौरान मची भगदड़ (Hathras Stampede) में 121 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धार्मिक समारोह में करीब 2.5 लाख लोग शामिल हुए थे। जबकि सिर्फ 80 हजार लोगों को ही इकट्ठा होने की इजाजत थी।

वर्ल्ड चैंपियंस लौट चुके हैं स्वदेश,पीएम मोदी से मुलाकात के बाद विक्ट्री परेड

यूपी पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग स्वयंभू बाबा सूरज पाल उर्फ ​​’भोले बाबा’ की आयोजन समिति के सदस्य (सेवादार) हैं। गिरफ्तार लोगों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। हादसे के बाद इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि सभी 121 मृतकों के शवों की पहचान हो गई है। वहीं, 31 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर ने बताया कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। वह 2 जुलाई को हुए सत्संग के मुख्य आयोजकों में से एक है।

‘भोले बाबा’ की गिरफ़्तारी को लेकर शलभ माथुर ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर बाबा से पूछताछ की जाएगी, बाबा का नाम एफ़आईआर में नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस बाबा की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस की टीमें उन जगहों पर भेजी गई हैं, जहां उनका आपराधिक रिकॉर्ड है.

https://youtu.be/-MR30CY4bxA?si=b_jlB4wzLjp5Lsod

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *