विदेशी धरती से भारत के खिलाफ अब क्या बोल गए राहुल गाँधी?

Rahul Gandhi addressing an audience during an overseas event, speaking from a podium.

Rahul Gandhi Germany Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जर्मनी के बर्लिन में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। (Rahul Gandhi Germany Speech) उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ED और CBI जैसी संस्थाओं को हथियार बनाकर राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही है। (Rahul Gandhi ED CBI Weapon Claim) राहुल ने कहा कि BJP के खिलाफ इन एजेंसियों के पास कोई केस नहीं है, जबकि विरोध करने वालों पर मामले दर्ज हो रहे हैं। (Rahul Gandhi Opposition Targeting Allegation) BJP ने इसे ‘देश विरोधी’ बयान बताया और राहुल पर विदेशी धरती से भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया। (BJP Reaction Rahul Gandhi Statement)

राहुल ने कहा- बीजेपी राज्यों की समानता, भाषाओं की समानता और धर्मों की समानता के विचार को खत्म करने की बात कर रही है। बीजेपी ने देश की संस्थाओं पर भी पूरा कब्जा कर लिया है.

राहुल ने कहा- लोकतांत्रिक संस्थाएं स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रही हैं। CBI और ED जैसी एजेंसियों का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। एजेंसियां सिर्फ विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज कर रही हैं, भाजपा नेताओं पर कोई दर्ज नहीं किया जाता।

हम सिर्फ बीजेपी से नहीं लड़ रहे, हम उनके भारतीय संस्थागत ढांचे और एजेंसियों पर कब्जे के खिलाफ भी लड़ रहे हैं।

राहुल का बयान: संस्थानों पर कब्जा, ED-CBI का दुरुपयोग

Rahul Gandhi Institutional Capture Claim: बर्लिन के हर्टी स्कूल में राहुल गांधी ने कहा, “हमारे संस्थागत ढांचों पर कब्जा किया जा रहा है। इन पर पूरी तरह हमला हो रहा है। हमारी खुफिया एजेंसियां, ED और CBI को हथियार बना दिया गया है।” (Rahul Gandhi Intelligence Agencies Weaponised) उन्होंने दावा किया कि ED और CBI के पास BJP के खिलाफ कोई मामले नहीं हैं, और ज्यादातर केस विरोधियों पर हैं। (Rahul Gandhi BJP No Cases ED CBI) राहुल ने भारत में मोदी समर्थकों और असहमत लोगों के बीच डिवाइड को हाइलाइट किया।

BJP ने राहुल को ‘देश विरोधी’ बताया

BJP ने राहुल के बयान की कड़ी निंदा की। पार्टी ने उन्हें ‘देश विरोधी’ करार दिया और कहा कि विदेशी धरती पर भारत की छवि खराब करना उनका पुराना शौक है। (Rahul Gandhi Anti India) BJP प्रवक्ता ने कहा कि राहुल बचकाना व्यवहार कर रहे हैं और संस्थानों को बदनाम कर रहे हैं।

राहुल का ये बयान बर्लिन के हर्टी स्कूल में एक इवेंट के दौरान आया। (Rahul Gandhi Hertie School Event) उन्होंने भारत की राजनीतिक स्थिति पर खुलकर बात की, लेकिन चुनावी मशीनरी या वोट चोरी जैसी कोई बात नहीं की। (Rahul Gandhi Political Situation Speech)

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *