Rahul Gandhi की गुंडई! BJP सांसद का सिर फोड़ा! ICU में भर्ती

Gunda Rahul Gandhi : गुरुवार 19 दिसंबर के दिन संसद में बवाल मच गया, ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Sarangi Video) सीढ़ियों से नीचे गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं, 70 साल के बीजेपी सांसद को व्हीलचेयर में बैठाकर हॉस्पिटल लिए ले जाया गया. वहीं बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत (BJP MP Mukesh Rajpoot Health Update) इस कदर घायल हो गए कि उन्हें ICU में एडमिट करना पड़ा. इस दौरान LOP राहुल गांधी (Rahul Gandhi Fight Video With BJP MP) पर यह आरोप लगाए गए कि उन्होंने ने ही सांसद सारंगी को धक्का देकर गिराया है और उन्हें चोट पहुंचाई है. बताया गया है कि राहुल गांधी ने मुकेश राजपूत को धक्का मारा, वे सारंगी के ऊपर गिरे, सारंगी का सिर फूट गया. इस घटना के बाद बीजेपी के दोनों सांसद होस्पिटलाइज़्ड हो गए.

Rahul Gandhi Fight In Parliament Video: इस घटना को लेकर कई वीडियोस सामने आ रहे हैं, जहां राहुल गांधी सांसद को धक्का देने की घटना को जस्टिफाई कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ये आरोप लगाया कि उन्हें बीजेपी के सांसद पार्लियामेंट के दरवाजे पर रोक रहे थे, धक्का मुक्की कर रहे थे तो वो हुआ है.

Rahul Gandhi Pratap Sarangi Video: इस घटना के दौरान राहुल गांधी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे वो घायल सांसद को देखने के लिए जाते हैं, बीजेपी सांसद राहुल गाँधी से कहते हैं आपको शर्म नहीं आती तो राहुल गांधी कहते हैं नहीं आती, तब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कहते हैं आप गुंडागर्दी कर रहे हैं, तभी राहुल गांधी वहां ऐसा रिएक्शन देते हैं जैसे की कुछ हुआ ही नहीं, उनके सामने एक 70 साल के बुजुर्ग सांसद अपना सिर पड़के बैठे रहते हैं और राहुल गांधी बिना किसी रिग्रेट के वहां से निकल जाते हैं.

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि गुरुवार को विपक्ष और बीजेपी दोनों ही एक दूसरे पर अम्बेडकर का अपमान करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इतने में राहुल गांधी और उनकी टीम जबरन बीजेपी के प्रदर्शन में घुसने लगी, वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने पप्पू यादव भी हैं जो बीजेपी के सांसदों को धक्का दे रहे हैं और उनके पीछे प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे खड़े हैं जो खुद ही साथ खड़े बाकी सांसदों को आगे की तरफ धकेल रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सांसदों को तकलीफ हो रही है.

इस घटना के बाद बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल का भी बयान सामने आया उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, संसद में किसी को अंदर जाने से नहीं रोका गया, राहुल गांधी ने धक्का मारा, बुजर्ग सांसद को घायल किया और उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए

Shivraj Singh Chauhan On Rahul Gandhi: इधर कांग्रेस राहुल गांधी की इस हरकत को जस्टिफाई करना छोड़ ही नहीं रही है, एक सांसद का धक्का मुक्की में सिर फट गया, इधर कांग्रेस बीजेपी पर धक्का मुक्की के आरोप लगा रही है. इस घटना के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल सांसदों को देखने हॉस्पिटल पहुंचे, और बाहर निकल कर राहुल गांधी को खूब खरी खोटी सुनाई।

इस घटना के बाद राहुल गांधी को गुंडा कहा जा रहा है, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस घटना को संसद का काला दिन बताते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी ने कंगफ़ू कराटे इसी लिए सीखा है ?

इस घटना के बाद अब राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने पर विचार चल रहा है, बताया जा रहा है कि जल्द राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराइ जाएगी। फ़िलहाल वो वीडियो सामने आना बाकी है जिसमे राहुल गांधी धक्का देते दिखाई दें, कुछ ऐसे वीडियो तो सामने आए हैं जहां ये स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस के लोग जबरन बीजेपी के प्रदर्शन में घुसे थे. बहरहाल दोनों घायल सांसद ICU में भर्ती हैं सांसद सारंगी के सिर में टांके लगाए गए हैं जबकि ICU में एडमिट सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *