वॉर रुकवा दी लेकिन पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं- Rahul Gandhi

Rahul Gandhi ने कहा कि बड़े पैमाने पर होने वाले पेपर लीक की वजह से बहुत सारे युवाओं का भविष्य ख़तरे में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके ख़िलाफ़ कुछ करना नहीं चाहते. बोले कि कांग्रेस ये मसला संसद में उठाएगी ।
NEET-UG 2024 में अनियमितताओं के आरोपों और अदालती कार्यवाही के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा और गंभीर आरोप भी लगाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि बड़े पैमाने पर पेपर लीक होने से युवाओं का भविष्य खतरे में है, और प्रधानमंत्री मोदी इसपर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।
गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह कोई साधारण मुद्दा नहीं है यह युवाओं के भविष्य का सवाल है , मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस मुद्दे को वह संसद में उठाएंगे और सरकार से इस चुप्पी का जवाब मांगेंगे।

Read More: Shabd Sanchi Special रूपहली यादें | Dadasaheb Phalke Birth Anniversary

यह पूछे जाने पर कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को क्लीन चिट दे दी है, राहुल ने कहा कि इन मामलों में केंद्र सरकार की कोई विश्वसनीयता नहीं है। अगर वे क्लीन चिट देते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है, कोई उन पर विश्वास नहीं करता। दरअसल, कल शाम 19 जून को यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने की खबर आई थी। इसका जिक्र करते हुए सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने नीट-यूजी (NEET -UG) विवाद को लेकर बुधवार 19 जून को देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की थी और अपनी राज्य इकाइयों से शुक्रवार 21 जून को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने को कहा था। विरोध की अपील करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियां नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ और एनडीए सरकार की हताशाजनक चुप्पी के खिलाफ 21 जून 2024 को राज्य मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगी।

Visit On Our Youtube Channel: https://youtu.be/T-TyCruOYIo?si=5AeQ0pggM__AG9eC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *