Rahul Gandhi ने माना कांग्रेस ने की हैं गलतियां

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi on Congress: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस बीजेपी को हराने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इस बार चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच बराबरी की सियासी टक्कर देखी जा रही है। इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे कांग्रेस की किरकिरी हो गई। राहुल गांधी ने माना है कि कांग्रेस ने कई गलतियां की हैं। इसजे साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी में बदलाव करने का भी ऐलान कर दिया है।

Rahul Gandhi ने माना कांग्रेस से हुई गलती

दरअसल, शुक्रवार को राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समृद्ध भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजितएक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो मानते हैं कि उनकी पार्टी से कुछ गलतियां हुईं हैं।

‘कांग्रेस पार्टी ने भी कई गलती की है। भविष्य में पार्टी को अपनी राजनीती में बदलाव करना होगा। ये बात मैं कांग्रेस में रहते हुए भी कर रहा हूं।

किन शर्तों पर मिली अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत?

राजनीति में दो तरह के लोग हैं – राहुल गाँधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं, एक वो जो सत्ता के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। ये लोग सच को कभी स्वीकार नहीं करते हैं। इनकी केवल एक ही कोशिश होती है कि कैसे भी सत्ता को हथिया लिया जाए। राजनीति में दूसरे वो लोग होते हैं जो सामने दिख रहा है सच को स्वीकार कर लेते हैं। यहां राहुल गांधी ने अंबेडकर गांधी बुद्ध कोरिया का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि यह वह लोग थे जिन्होंने हमेशा सच पर स्वीकार किया था।

पीएम मोदी मुझसे डिबेट नहीं कर पाएंगे

इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनाव-2024 पर डिबेट के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट करने के लिए तैयार हूं। लेकिन पीएम मोदी कभी उनके साथ कोई भी डिबेट नहीं करेंगे।” राहुल गांधी ने यह भी दावा किया है कि इस बार भाजपा 180 से ज्यादा सीटें जीत नहीं पाएगी।

राहुल गांधी ने X पर लिखा, “मैं 100% किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने को तैयार हूं। पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100% मुझसे डिबेट नहीं करेंगे।”

Anurag Thakur बोले बेटी-दामाद को किनारे, परिवार में सब ठीक…

अरबपतियों के कठपुतली राजा पीएम मोदी

राहुल गांधी ने अंबानी अडानी का जिक्र करते हुए एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को राजा समझते हैं। मगर यह राजा अरबपतियों के लिए कठपुतली की तरह काम करता है। इस राजा की डोर टेंपो वाले अरबपतियों के हाथों में है।

एक अन्य ट्वीट कर राहुल गांधी ने लिखा, “नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं। एक ‘कठपुतली राजा’ जिनकी डोर ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ के हाथों में है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *